ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
हमरी उलझन, सुलझाओ भगवन
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
तुम ही हमका हो संभाले,
तुम ही हमरे रखवाले
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
चन्दा में तुम ही तो भरे हो चांदनी
सूरज में उजाला तुम ही से
यह गगन हैं मगन,
तुम ही तो दिए इसे तारे
भगवन, यह जीवन तुम ही न सवारोगे,
तो क्या कोई सवारे
ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
जो सुनो तो कहे प्रभुजी हमरी है विनती
दुखी जन को धीरज दो,
हारे नही वो कभी दुखसे
तुम निर्बल को रक्षा दो,
रहें पाए निर्बल सुख से
भक्ति को शक्ति दो
भक्ति को शक्ति दो
जग के जो स्वामी हो,
इतनी तो अरज सुनो
हैं पथ में अंधियारे,
दे दो वरदान में उजियारे
ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
हमरी उलझन, सुलझाओ भगवन
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
हमरी उलझन, सुलझाओ भगवन
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
तुम्हरे बिन हमरा कौनो नाहीं
O Palan Hare Nirgun Aur Nyare
Lata Mangeshkar
Krishna Bhajan
- ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन - आध्यात्मिक महत्व
- आरती कुंज बिहारी की - श्री कृष्ण आरती - अर्थ सहित
- अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
- नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (Updated)
- मधुराष्टकम - अर्थ साहित - अधरं मधुरं वदनं मधुरं
- मैं आरती तेरी गाउँ, ओ केशव कुञ्ज बिहारी
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया - अर्थ सहित
- हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी - आध्यात्मिक महत्व
- श्याम रंग में रंगी चुनरिया, अब रंग दूजो भावे ना
- बता मेरे यार सुदामा रे - भाई घणे दीना में आया
- हरे कृष्ण मंत्र (धुन) - हरे राम, हरे कृष्ण
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय - मंत्र 108
- काली कमली वाला, मेरा यार है
- मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
- ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला
- अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
- फूलो में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
- मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
- नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा
भगवान् कृष्ण से प्रार्थना
यह सत्य है, है आप मुझमें
और मैं आपमें।
जलमें भरी ज्यों भाप है,
वह भी भरा है भाप में॥
हम आप दोनों एक है,
है भिन्नता कहिये कहां।
जिसमें नहीं है आप,
ऐसा तत्व त्रिभुवनमें कहां?
तो भी यही चित्त चाह है,
सेवा करूं नित आपकी।
सच्ची लगन हो हे प्रभो,
तव नामके शुभ जापकी॥
देखा करूं सुन्दर तुम्हारी
मूर्ति ही मनमोहनी।
सुनता रहूं सरस कथा,
बस आपकी ही सोहनी॥
इससे अधिक सुख है नहीं,
यदि हो ना लूंगा मैं कभी।
ईश्वर भक्ति में ही मुझे,
आनंद मिलता है सभी॥
हे भगवन, सेवक की प्रार्थना
यह पूर्ण कृपया कीजिये।
दासानु-दासोमें दयाकर नाम
मेरा लिख लीजिये॥
Krishna Bhajan
- मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे
- माखन दूँगी रे साँवरिया, थोड़ी बंसी तो बजा
- श्याम बंसी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो
- मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का
- छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल
- कान्हा रे थोडा सा प्यार दे
- दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
- मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले
- जग में सुन्दर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम
- बांके बिहारी मुझको देना सहारा
- श्री बांके बिहारीजी की आरती - श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊँ
- नजर में रहते हो, मगर तुम नजर नहीं आते
- फसी भंवर में थी मेरी नैया
- सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो
- साँचा नाम तेरा, तू श्याम मेरा
- आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले
- हर साँस में हो सुमिरन तेरा
- ओ पालनहारे, निर्गुण और न्यारे
- श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए
- गोविन्द जय-जय गोपाल जय-जय
- मेरी लगी श्याम संग प्रीत
- आओ मेरी सखियो, मुझे मेहंदी लगा दो
- यह तो प्रेम की बात है उधो
- राधे राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो