मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले,
मेरे यार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया,
जो उतरे ना जनम जनम तक
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया,
मेरे सारे बदन पर
मुझे अपना बना के देखो,
इक बार सांवरे
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे
मुझे अपना बना के देखो, इक बार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया
बिना रंगाये मैं घर नहीं जाऊँगी
बीत जाए चाहे सारी उमरिया
हरी ना रंगाऊँ मैं तो पीली ना रंगाऊँगी,
अपने ही रंग में रंग दे सांवरिया
ऐसी रंग दे जो रंग नाही छूटे,
धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया
जो नाही रंगों तो मोल ही मंगाए दो
ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया
या चुनरी को ओढ मैं तो यमुना पे जाउंगी
श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया
मेरे जीवन की नैया ले जा, उस पार सांवरे
भव सागर में ऐ मनमोहन,
माझी बन कर आना
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे,
मुरली मधुर बजाना
मेरी जीवन नैया ले जा, उस पार सांवरे
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
रैन चढी रसूल की, रंग मौला के हाथ
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे,
धन धन उसके भाग
जो तू मांगे रंग की रंगाई,
तो मेरा जोबन गिरवी रख ले
पर अपनी पगड़िया, मोरी चुनरिया,
एक ही रंग में रंग ले
तेरे रंग तेरी आशकी जरूर कुछ लाएगी
मुझे मार डालेगी या जीना सिखाएगी
दुनिया के रंग मिटा देगी मुझमे से
रंग तेरे प्यार का यह मुझ पे चढाएगी
मुझे अपना बना के देखो एक बार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी,
निभ जाए मरते दम तक
इस के सिवा ना तुझ से माँगा,
ना कुछ चाहा अबतक
मेरे कान्हा तुम बिन जीना,
बनवारी तुम बिन जीना बेकार सांवरे
मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे
मेरे कान्हा तुम बिन जीना बेकार सांवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
सांवरे.., सांवरे..
सांवरे अपने ही रंग में रंगले
श्याम मोहे अपने ही रंग में रंगले
Mujhe Apne Hi Rang Me Rang Le
Poonam Didi (Sadhvi Purnima)
Krishna Bhajan
- ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन - आध्यात्मिक महत्व
- आरती कुंज बिहारी की - श्री कृष्ण आरती - अर्थ सहित
- अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
- नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (Updated)
- मधुराष्टकम - अर्थ साहित - अधरं मधुरं वदनं मधुरं
- मैं आरती तेरी गाउँ, ओ केशव कुञ्ज बिहारी
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया - अर्थ सहित
- हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी - आध्यात्मिक महत्व
- बता मेरे यार सुदामा रे - भाई घणे दीना में आया
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय - मंत्र 108
- काली कमली वाला, मेरा यार है
- मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
- ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला
- अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
- फूलो में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
- मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
- नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा