गणपति गणेश को, उमा पति महेश को

Ganpati Ganesh Ko, Uma Pati Mahesh Ko – Lyrics in Hindi


गणपति गणेश को, उमा पति महेश को, मेरा प्रणाम है

गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है।


शिव जटाधारी को, सबके पालनहारे को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


सीता पति राम को, मुक्ति के धाम को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


कृष्ण कन्हैया को, राधाजी के श्याम को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


दुर्गा महारानी को, अष्टभुजा भवानी को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


माँ शेरा वाली को, खड़ग खप्पर वाली को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


नारायण अवतार को, लक्ष्मीपति विष्णु को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है


अंजनी के पूत को, श्री रामजी के दूत को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


नन्द के दुलारे को, यशोदाजी के प्यारे को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


कृष्ण जिनका नाम है, मथुरा जिनका धाम है
ऐसे मुरली बजैया को,
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे धनुर्धारी को,
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


शिव शंकर जिनका नाम है, कैलाश जिनका धाम है
ऐसे डमरू बजैया को,
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


विष्णु जिनका नाम है, क्षीर सागर जिनका धाम है
ऐसे चक्रधारी को,
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।
गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है, मेरा प्रणाम है।


गणपति गणेश को, उमा पति महेश को
मेरा प्रणाम है जी, मेरा प्रणाम है।


Ganpati Ganesh Ko Uma Pati Mahesh Ko Mera Pranaam Hai


Ganesh Bhajan