गौरी के नंदन की, हम पूजा करते है


गौरी के नंदन की, हम पूजा करते है

गौरी के नंदन की,
हम पूजा करते है।
हम पूजा करते है,
हम वंदना करते है॥

गौरी के नंदन की,
हम पूजा करते है॥


शुभ कारज से पहले,
तेरा ध्यान जो धरते है।

कोई संकट आए तो,
तुम रक्षा करते हो।

इस संकट हारे की,
हम पूजा करते है॥

गौरी के नंदन की,
हम पूजा करते है॥


है धन्य वो गौरी माँ,
जिसने तुम्हे जनम दिया।

भोले भंडारी ने,
तुमको वरदान दिया।

शंकर के दुलारे की,
हम पूजा करते है॥

गौरी के नन्दन की,
हम पूजा करते है॥


विघ्नों के हर्ता तुम,
(संकट के हरता तुम)
मंगल के दाता हो।

भक्तो के लिए भगवन,
तुम भाग्य विधाता हो।

इस पालनहारे की,
हम पूजा करते है॥

गौरी के नंदन की,
हम पूजा करते है॥


नित ध्यान धरे तेरा,
हम तुमको मनाते है।

मोदक मिश्री भगवन,
तेरे भोग लगाते है।

रिद्धि सिद्धि के दाता की,
हम पूजा करते है॥

गौरी के नंदन की,
हम पूजा करते है॥


गौरी के नंदन की,
हम पूजा करते है।
हम पूजा करते है,
हम वंदना करते है॥


Gauri Ke Nandan Ki Hum Pooja Karte Hai


Ganesh Bhajan