तेरा भवन सजा जिन फूलों से
तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ।
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥
उन फूलों को देवता नमन करे,
तेरी माला बनी जिन फूलों की।
तू झूलती जिनमे माला पहन,
क्या शान है माँ उन झूलों की।
कभी वैसी दया हम पर होगी,
तेरे भक्तो को पूरी आस है माँ॥
तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ।
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥
कुछ फूल जो सांची निष्ठा के,
तेरी पावन पिण्डिया पे है चढ़े।
तेरी महक में उनकी महक घुली,
ये भाग्यवान है सबसे बड़े।
हर भाग्य की रेखा बदलने की,
दिव्य शक्ति तुम्हारे पास है माँ॥
तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ,
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥
नित गगन की छत से सतरंगी,
तेरे मंदिरो पे फूल जो बरसे माँ।
उन फूलो को माथे लगाने को,
तेरे नाम के दिवाने तरसे माँ।
हम सब पर रहेगी तेरी दया,
भक्तो को ये विश्वास है माँ॥
तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ,
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥
तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ,
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥
Tera Bhawan Saja Jin Phoolon Se
Lakhbir Singh Lakkha
Durga Bhajan
- अम्बे तू है जगदम्बे काली - दुर्गा माँ की आरती
- या देवी सर्वभूतेषु मंत्र - दुर्गा मंत्र - अर्थ सहित
- अयि गिरिनंदिनि - महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र
- जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी
- दुर्गा चालीसा - नमो नमो दुर्गे सुख करनी
- जगजननी जय जय माँ - अर्थसहित
- जगजननी जय जय माँ, जगजननी जय जय
- आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
- आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण
- भोर भई दिन चढ़ गया, मेरी अम्बे
- मन लेके आया मातारानी के भवन में
- माँ जगदम्बा की करो आरती
- आरती माँ आरती, नवदुर्गा तेरी आरती
- मंगल की सेवा सुन मेरी देवा - कालीमाता की आरती
- मात अंग चोला साजे, हर एक रंग चोला साजे
- धरती गगन में होती है, तेरी जय जयकार
- अयि गिरिनन्दिनि अर्थसहित - महिषासुरमर्दिनी स्तोत्र अर्थ सहित
- दुर्गे दुर्घट भारी तुजविण संसारी
- कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे
- तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
- सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार
- मन तेरा मंदिर आखेँ दिया बाती
- चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है
- तुने मुझे बुलाया, शेरावालिये