आओ भक्तो हनुमान को मनाये
आओ भक्तो हनुमान को मनाये,
उनका करे हम ध्यान
उनका करे हम गुण गान दर्शन पायेगे,
आओ भक्तो आओ हनुमान को मनाये…
लाल ध्वजा लहराती है इनकी भक्तो के उद्धार को,
चलती है इनकी ये गदा भी दुष्टों के संहार को,
भक्तो के सेवक करुणा के सागर राम दूत हनुमान हो,
दर्शन करके मिले भक्तो को खुशिया,
उनका करे हम ध्यान उनका करे हम गुण गान दर्शन पायेगे,
आओ भक्तो हनुमान को मनाये…
कलयुग के अवतार है बजरंग भक्तो के कष्ट मिटाने को,
रूद्र लिए अवतार धरा पर दुष्टों का वंश मिटाने को,
भुत पिशाच हो या कोई विपदा, काटे सब हनुमान हो,
अपने भगतो पे लगी उनकी नजरियाँ,
उनका करे हम ध्यान उनका करे हम गुण गान दर्शन पायेगे,
आओ भक्तो आओ हनुमान को मनाये…
जिस घर होता उनका जय कारा उस घर न कोई मोल हो,
जिस दिल में रहे नाम तुम्हारा वो दिल तो हो अनमोल हो,
अष्टसिद्धि नव निधि के दाता उनसा नही कोई और हो,
आओ भक्तो रंग ले उनके रंग में चदरिया,
उनका करे हम ध्यान उनका करे हम गुण गान दर्शन पायेगे,
आओ भक्तो आओ…