तू राम नाम का सुमिरन कर हनुमान आएगा

Tu Ram Naam Ka Sumiran Kar Hanuman Aayega – Lyrics in Hindi


तू राम नाम का सुमिरन कर हनुमान आएगा

ये अटल भरोसा प्यारे, खाली ना जाएगा,
तू राम नाम का, सुमिरन कर, हनुमान आएगा…


एक अटल भरोसा ही था, सीता को प्रभु भक्ति पर,
और प्रभु को भी था भरोसा, श्री हनुमत की शक्ति पर

चाहे लाख बड़ा हो सागर, ये लांघ जाएगा,
तू राम नाम का सुमिरन कर हनुमान आएगा…


प्रभु नाम का सुमिरन ही तो, विभीषण करता आया,
उस सुमिरन के बल पर ही, हनुमान को सम्मुख पाया

हर सच्चे भक्त का प्रभु से, ये मिलन कराएगा,
तू राम नाम का सुमिरन कर हनुमान आएगा…


योगी सुमिरन की युक्ति, तेरा प्रभु से योग कराए,
खुद रामायण भी भक्तो, हरि नाम महत्व बताए…

इस पावन नाम सहारे, भव पार जाएगा,
तू राम नाम का सुमिरन कर हनुमान आएगा…


ये अटल भरोसा प्यारे, खाली ना जाएगा,
तू राम नाम का, सुमिरन कर, हनुमान आएगा…