तेरी मुरली की धुन सुनने
तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूँ।
तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूँ।
मैं बरसाने से आई हूँ,
मैं वृषभानु की जाई हूँ।
अरे रसिया, ओ मन बसिया,
मैं इतनी दूर से आयी हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूँ।
सुना है श्याम मनमोहन,
के माखन खूब चुराते हो।
उन्हें माखन खिलाने को,
मैं मटकी साथ लायी हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूँ।
सुना है श्याम मनमोहन,
के गौएँ खूब चराते हो।
तेरे गौएँ चराने को,
मैं ग्वाले साथ लायी हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूँ।
सुना है श्याम मनमोहन,
के किरपा (कृपा) खूब करते हो।
तेरी किरपा (कृपा) मैं पाने को,
तेरे दरबार आयी हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूँ।
मैं बरसाने से आई हूँ,
मैं वृषभानु की जाई हूँ।
अरे रसिया, ओ मन बसिया,
मैं इतनी दूर से आयी हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने,
मैं बरसाने से आई हूँ।
Teri Murali Ki Dhun Sunne
Krishna Bhajan
- ऐसी लागी लगन, मीरा हो गयी मगन - आध्यात्मिक महत्व
- आरती कुंज बिहारी की - श्री कृष्ण आरती - अर्थ सहित
- अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
- मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
- नन्द के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की (Updated)
- मधुराष्टकम - अर्थ साहित - अधरं मधुरं वदनं मधुरं
- मैं आरती तेरी गाउँ, ओ केशव कुञ्ज बिहारी
- शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं - अर्थ सहित
- सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया - अर्थ सहित
- हे गोपाल कृष्ण, करूँ आरती तेरी - आध्यात्मिक महत्व
- श्याम रंग में रंगी चुनरिया, अब रंग दूजो भावे ना
- बता मेरे यार सुदामा रे - भाई घणे दीना में आया
- हरे कृष्ण मंत्र (धुन) - हरे राम, हरे कृष्ण
- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय - मंत्र 108
- काली कमली वाला, मेरा यार है
- मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना
- ज़री की पगड़ी बाँधे, सुंदर आँखों वाला
- अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो
- फूलो में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन बिहारी
- देना हो तो दीजिए, जनम जनम का साथ - अर्थ सहित
- मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे
- नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा