तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय

Tera Pal Pal Beeta Jaye, Mukh Se Jap Le Namah Shivay – Lyrics in Hindi


तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय

तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।
तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥


शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मन मंदिर का परदा खोलो।
अवसर खाली ना जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥

तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥


यह दुनिया पंछी का मेला.
समझो उड़ जाना है अकेला।
(तेरा) तन मन साथ न जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥

तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥


मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की मजबूरी होगी।
(तेरा) पिंजरा प्राण रह जाये,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥

तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥


शिव पूजन में मस्त बने जा
भक्ति सुधा रस पान किये जा।
दर्शन विश्वनाथ के पाय,
मुख से जप ले नमः शिवाय॥

तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय॥


Tera Pal Pal Beeta Jaye, Mukh Se Jap Le Namah Shivay

Shri Mridul Krishna Shastri


Shiv Bhajan