तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

Tera Kisne Kiya Shringar Sanware – Lyrics in Hindi


तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे


मस्तक पर मलियागिरी चन्दन,
केसर तिलक लगाया

मोर मुकुट कानो में कुण्डल,
इत्र खूब बरसाया

महकता रहे यह दरबार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे


बागो से कलियाँ चुन चुन कर,
सुन्दर हार बनाया

रहे सलामत हाथ सदा वो,
जिसने तुम्हे सजाया

सजाता रहे वो हर बार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे


बोल सांवरे बोल तुम्हे मैं,
कौन सा भजन सुनाऊँ

ऐसा कोई राग बतादे,
तू नाचे मैं गाऊं

नचाता रहूँ मैं हर बार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे


तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे


Tera Kisne Kiya Shringar Sanware


Krishna Bhajan