Asharan Sharan Shanti Ke Dham – Lyrics in Hindi


अशरण शरण शांति के धाम

अशरण शरण शांति के धाम,
एक सहारा तेरा नाम॥
अशरण शरण शांति के धाम,
एक सहारा तेरा नाम॥


विश्वविधाता भव-भय-त्राता
जन मन रंजन मंगलदाता
असुर-निकंदन तेरो नाम।
एक सहारा तेरा नाम॥
अशरण शरण शांति के धाम,
एक सहारा तेरा नाम॥


ब्रह्मा विष्णु तू ही महेश्वर
सच्चिदानंद तू विघ्नेश्वर
तू ही है बुद्धि का धाम।
एक सहारा तेरा नाम॥

अशरण शरण शांति के धाम,
एक सहारा तेरा नाम॥


तू ही भक्ति तू ही शक्ति।
दुर्गा भवानी माँ कल्याणी।
करती पूर्ण सबके काम।
एक सहारा तेरा नाम॥

अशरण शरण शांति के धाम,
एक सहारा तेरा नाम


भक्ति देना शक्ति देना।
अपने दर की सेवा देना।
जपता रहूँ बस तेरा नाम।
एक सहारा तेरा नाम॥

अशरण शरण शांति के धाम,
एक सहारा तेरा नाम


अशरण शरण शांति के धाम,
एक सहारा तेरा नाम


Asharan Sharan Shanti Ke Dham

Sudhanshu Ji Maharaj


Prayer Songs – Prayers



Aye Tere Dwar, Namaskar Namskar – Lyrics in Hindi


आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार

आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
सब जग की आधार, नमस्कार नमस्कार

मंगलमयी माँ, हम आये तेरे द्वार
आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार


सूरज और चाँद में तेरा ही उजाला है
तूने पहन रखी है सितारों की माला है
सब जग की आधार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….


पर्वतों की चोटियों को बादल है चूमते
पृथ्वी सूर्य चाँद सितारे गा रहे है झूमते
नियम के अनुसार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….


कोयल की ये कूहू कूहू सब के मन को भा रही
शीतल मंद पवन तेरा गीत मधुर गा रही
जपत रही सौ बार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….


मानुष तन को देखो कितना सुंदर बनाया है
मन बुद्धि और इन्द्रियों को किसने सजाया है
अष्ट चक्र नौ द्वार, नमस्कार नमस्कार
आये तेरे द्वार….


आये तेरे द्वार, नमस्कार नमस्कार
सब जग की आधार, नमस्कार नमस्कार


Aye Tere Dwar, Namaskar Namskar

Sudhanshu Maharaj


Prayer Songs – Prayers



Bhagwan Meri Naiyaa, Us Paar Laga Dena – Lyrics in Hindi


भगवान मेरी नैया, उस पार लगा देना (2 Versions)

भगवान मेरी नैया – 1

[भगवान मेरी नैया, उस पार लगा देना।
अब तक तो निभाया है, आगे भी निभा देना॥]


दल बल के साथ माया, घेरे जो मुझ को आ के।
तुम देखते ना रहना, झट आ के बचा लेना॥
[भगवान मेरी नैया….]


संभव है झंझटों में, मैं तुम को भूल जाऊं।
हे नाथ, दया कर के, मुझ को ना भुला देना॥
[भगवान मेरी नैया….]


तुम देव मैं पुजारी, तुम इष्ट मैं उपासक।
यह बात अगर सच है, तो सच कर के दिखा देना॥
[भगवान मेरी नैया….]


तेरी कृपा से हमने, हीरा जनम यह पाया।
जब प्राण तन से निकले, अपने में मिला लेना॥
[भगवान मेरी नैया….]


भगवान मेरी नैया, उस पार लगा देना।
अब तक तो निभाया है, आगे भी निभा देना॥


भगवान मेरी नैया – 2

भगवान मेरी नैया,उस पार लगा देना।
अब तक तो निभाया है, आगे भी निभा देना॥


हम दिन दु:खी निर्धन, नित नाम जपे प्रतिपल।
यह सोच दरस दोगे. प्रभु आज नहीं तो कल।
जो बाग़ लगाया है, फूलो से सजा देना॥
[भगवान मेरी नैया….]


तुम शांति सुधाकर हो, तुम ज्ञान दिवाकर हो।
मम हँस चुगे मोती, तुम मानसरोवर हो।
दो बूंद सुधा रस की, हम को भी पिला देना॥
[भगवान मेरी नैया….]


रोकोगे भला कब तक, दर्शन दो मुझे तुम से।
चरणों से लिपट जाऊं, वृक्षो से लता जैसे।
अब द्वार खड़ा तेरे, मुझे राह दिखा देना॥
[भगवान मेरी नैया….]


मंझधार पड़ी नैया, डगमग डोले भव में।
आओ त्रिशाला नंदन, हम ध्यान धरे मन में।
अब भक्त करे विनती, मुझे अपना बना लेना॥
[भगवान मेरी नैया….]


भगवान मेरी नैया, उस पार लगा देना।
अब तक तो निभाया है, आगे भी निभा देना॥


Bhagwan Meri Naiyaa, Us Paar Laga Dena

Sudhanshuji Maharaj



Prayer Songs – Prayers



ईश्वर भक्ति और आत्मसमपर्ण

आत्मसमपर्ण करके भगवानका निरंतर स्मरण करना, जितना कहने में सुलभ प्रतीत होता हैं, उसपर दृढ होना उतना सहज नहीं है।

विषयों के प्रति वैराग्य हुए बिना इसका साधन कठिन ही नहीं, बल्कि असंभव है।

जो मनुष्य सम्पप्ति-विपत्ति, सुख-दुःख, लाभ-हानि आदि द्वन्द्वोंमें समभाव नहीं रख सकता, उसे अपनेको भगवान्‌के प्रति आत्मसमर्पणका अधिकारी मान लेना विडम्बनामात्र है।

आत्मसमर्पणमें तो अपने आपको सर्वथा भूल जाना पड़ता है,भगवानका निरन्तर स्मरण रखना होता है।

यथालाभ सन्तुष्ट होकर सब प्रकारकी भविष्यचिन्ता और शरीरनिर्वाह तककी चिन्ता भी भगवानको ही सौंप देनी पड़ती है।

जब सब कुछ ईश्वर को अर्पण कर दिया जा चुका तब वही मालिक हैं, इस शरीरको जैसा चाहे वैसा
रख सकते हैं, ऐसे अनन्य-परायण भक्तको शरीरके रहनेमें हर्ष और जाने में शोक क्यों होगा?

उसके लिये तो नाना प्रकारके संकटोकी प्राप्ति अथवा विविध वैभवकी प्राप्ति दोनों समान ही है।


Prayer Songs – Prayers



Aasra Is Jahan Ka Mile Na Mile – Lyrics in Hindi with Meanings


आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले।
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥
चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे।
मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥
आसरा इस जहाँ का….


यहाँ खुशियों हैं कम और ज्यादा है गम।
जहाँ देखो वहीं है, भरम ही भरम॥
मेरी महफिल में शमां जले ना जले।
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिये॥
आसरा इस जहाँ का….


कभी वैराग है, कभी अनुराग है।
जहां बदले है माली, वही बाग़ है॥
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे।
मेरे दिल में बसेरा सदा चाहिये॥
आसरा इस जहाँ का….


मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल।
हर कदम पर मुसीबत, अब तू ही संभाल॥
पैर मेरे थके हैं, चले ना चले।
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये॥
आसरा इस जहाँ का….


चाँद तारे फलक पर (गगन में) दिखे ना दिखे।
मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले।
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥


Aasra Is Jahan Ka Mile Na Mile


Krishna Bhajan



आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले भजन का आध्यात्मिक अर्थ

इस भजन के बोल ईश्वर की निरंतर उपस्थिति और समर्थन के लिए भक्ति और लालसा को व्यक्त करते हैं।

आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले।
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥

चाहे मुझे इस दुनिया में सहारा मिले या न मिले, मुझे हमेशा आपके (भगवान के) सहारे की जरूरत है।

ये पंक्तियाँ भक्त के इस अहसास को दर्शाता है कि सांसारिक समर्थन अनिश्चित या अस्थायी हो सकता है, लेकिन वे दिव्य के निरंतर और अटूट समर्थन की तलाश करते हैं।

यह ईश्वर के साथ स्थायी संबंध की चाहत पर जोर देता है, चाहे वे दुनिया में किसी भी परिस्थिति का सामना करें।

चाँद तारे गगन में दिखे ना दिखे।
मुझको तेरा नजारा सदा चाहिये॥

चाहे चाँद और तारे आकाश में दिखाई दें या नहीं, मैं हमेशा आपकी (भगवान की) उपस्थिति का दर्शन चाहता हूँ।

यह पंक्ति बाहरी परिस्थितियों या खगोलीय घटनाओं की दृश्यता के बावजूद, भक्त की भगवान की उपस्थिति का अनुभव करने की इच्छा व्यक्त करता है।

यह हर समय ईश्वर की दिव्य उपस्थिति का अनुभव करने की गहरी इच्छा को दर्शाता है।

यहाँ खुशियों हैं कम और ज्यादा है गम।
जहाँ देखो वहीं है, भरम ही भरम॥

यहाँ तो सुख कम, दु:ख ज्यादा है। जहाँ भी मैं देखता हूँ, यह सब एक भ्रम है।

ये पंक्तियाँ सांसारिक सुख-दुख की क्षणिक एवं भ्रामक प्रकृति को दर्शाता है। भक्त को एहसास होता है कि सांसारिक अनुभव अस्थायी हैं और भ्रम के अधीन हैं।

यह भक्तों की ईश्वर में अटूट आस्था और सांसारिक चीजों की नश्वरता की उनकी मान्यता पर जोर देता है।

मेरी महफिल में शमां जले ना जले।
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिये॥

चाहे मेरी महफ़िल में दिया जले या न जले, मुझे हमेशा मेरे दिल में आपकी (भगवान की) मौजूदगी की रोशनी चाहिए।

ये लाइन्स बाहरी परिस्थितियों या उत्सवों की परवाह किए बिना, उनके दिल और आत्मा को रोशन करने के लिए दिव्य प्रकाश की भक्त की आंतरिक लालसा का प्रतीक है।

कभी वैराग है, कभी अनुराग है।
जहां बदले है माली, वही बाग़ है॥

कभी वैराग्य होता है, कभी मोह होता है। माली (भगवान) बदल जाता है, लेकिन बगीचा वही रहता है।

यह कविता मानवीय भावनाओं की दोहरी प्रकृति को स्वीकार करती है, जहां कभी-कभी व्यक्ति दुनिया से अलग महसूस करता है, और कभी-कभी, प्यार और लगाव की गहरी भावना होती है।

भक्त यह पहचानता है कि बगीचे (जीवन) के देखभालकर्ता भगवान अलग-अलग रूप में प्रकट हो सकते हैं, लेकिन दुनिया और उसके अनुभव स्थिर रहते हैं।

मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे।
मेरे दिल में बसेरा सदा चाहिये॥

चाहे मेरी इच्छाओं की दुनिया प्रकट हो या न हो, मैं हमेशा अपने दिल में (भगवान् के लिए) एक स्थायी निवास की तलाश में रहता हूँ।

यह पंक्तियाँ भक्तों के हृदय में ईश्वर के लिए स्थायी निवास की इच्छा को दर्शाता है, भले ही उनकी सांसारिक इच्छाएँ पूरी हों या नहीं।

मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल।
हर कदम पर मुसीबत, अब तू ही संभाल॥

मेरी गति धीमी है, और पथ विशाल है। हर कदम पर, केवल आप (भगवान) ही प्रतिकूल परिस्थितियों को संभाल सकते हैं।

यह श्लोक भक्त की अपनी सीमाओं की पहचान और आध्यात्मिक पथ की विशालता को दर्शाता है।

वे जीवन की चुनौतियों से निपटने और कठिनाइयों पर काबू पाने के लिए विनम्रतापूर्वक ईश्वर का मार्गदर्शन और समर्थन चाहते हैं।

पैर मेरे थके हैं, चले ना चले।
मेरे दिल में इशारा तेरा चाहिये॥

मेरे पैर थक सकते हैं, चाहे मैं चल सकूं या न चल सकूं, मुझे अपने दिल में हमेशा आपके (भगवान के) मार्गदर्शन की जरूरत है।

यह श्लोक भक्त की अपनी शारीरिक सीमाओं को स्वीकार करने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए भगवान के आंतरिक मार्गदर्शन पर निर्भरता को दर्शाता है।

ये गीत भक्त की भक्ति, समर्पण और ईश्वर के साथ निरंतर संबंध की लालसा का उदाहरण देते हैं। वे इस समझ को व्यक्त करते हैं कि ईश्वर जीवन की यात्रा के सभी पहलुओं में अंतिम देखभालकर्ता, मार्गदर्शक और शाश्वत समर्थन है।

यह भक्त की सांसारिक मामलों की नश्वरता की पहचान को दर्शाता है। वे भौतिक संसार की क्षणभंगुर प्रकृति के बीच निरंतर समर्थन, ईश्वर की उपस्थिति और आंतरिक ज्ञान की तलाश करते हैं।


सच्चा भक्त और ईश्वर भक्ति

सच्चे भक्त का एक ही धर्म रहता है, जिससे वह सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है और सारे दुखों से मुक्ति पा लेता है। वह परम धर्म है – भगवान का हो जाना।

भगवानकी ही भक्ति करना, भगवान की ही पूजा करना, भगवान को ही नमस्कार करना, और भगवान के ही कर्म करना। जब वह ऐसा करता है तब भगवान के अतिरिक्त न कहीं आसक्ति रहती है और ना ममता। सारा अहंकार निकलकर वह एक ही जगह केंद्रित हो जाता है कि वह भगवान का है। वह नित्य निरंतर सदा के लिए भगवान का हो जाता है।


Krishna Bhajan



Jahan Le Chaloge, Wahi Mai Chalunga – Lyrics in Hindi


जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा

जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥

जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा


यह जीवन समर्पित, चरण में तुम्हारे।
तुम्ही मेरे सर्वस्व, तुम्ही प्राण प्यारे।
तुम्हे छोड़ कर नाथ किससे कहूँगा॥

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा


ना कोई उलाहना, ना कोई अर्जी।
करलो करालो, जो है तेरी मर्जी।
कहना भी होगा तो, तुम्ही से कहूँगा॥

जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा


दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था।
तेरे हाथ है अब मेरी सारी व्यवस्था।
जो भी कहोगे तुम, वही मैं करूँगा॥

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा


जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥


Jahan Le Chaloge, Wahi Mai Chalunga

Sudhanshu ji Maharaj


Prayer Songs – Prayers



Aaj Andhere Mein Hai Hum Insaan – Lyrics in Hindi


आज अंधेरे में है हम इंसान

आज अंधेरे में है हम इंसान,
ज्ञान का सूरज चमका दे भगवान
आज अंधेरे में है हम इंसान,
ज्ञान का सूरज चमका दे भगवान


भटक रहे हमें राह दिखा दे,
भगवान राह दिखा दे
भटक रहे हमें राह दिखा दे,
भगवान राह दिखा दे

कदम कदम पर किरण बिछा दे,
भगवन किरण बिछा दे
कदम कदम पर किरण बिछा दे,
भगवन किरण बिछा दे

इन् अखियन को प्रभु करा दे,
इन् अखियन को प्रभु करा दे,
ज्योति से पहचान
ज्योति से पहचान

आज अंधेरे में है हम इंसान,
ज्ञान का सूरज चमका दे भगवान


हम तो है संतान तिहारी,
प्रभु संतान तिहारी
हम तो है संतान तिहारी,
प्रभु संतान तिहारी

तेरी दया के हम अधिकारी,
प्रभु है हम अधिकारी
तेरी दया के हम अधिकारी,
प्रभु है हम अधिकारी

दुनिया होवे सुखी हमारी,
दुनिया होवे सुखी हमारी,
ऐसा दे वरदान
ऐसा दे वरदान

आज अंधेरे में है हम इंसान
ज्ञान का सूरज चमका दे भगवान


Aaj Andhere Mein Hai Hum Insaan

Mahendra Kapoor


Prayer Songs – Prayers