Meethi Meethi Mere Saanware Ki Murli Baaje – Lyrics in Hindi


मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


छोटो सो कन्हैयो मेरो,
बांसुरी बजावे।
यमुना किनारे देखो,
रास रचावे।

पकड़ी राधे जी की बईया,
देखो घूमर घाले।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे।

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


छम छम बाजे देखो,
राधे की पैजनियाँ।
नाचे रे कन्हैयो मेरो,
छोड़ के मुरलिया।

राधे संग में नैन लड़ावे,
नाचे सागे सागे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


प्यारी प्यारी लागे देखो,
जोड़ी राधेश्याम की।
शान है या जान है या,
देखो सारे गाँव की।

राधेश्याम की जोड़ी ने,
हिवड़े माहि राखे,
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


बाजे रे मुरलिया देखो,
बाजे रे पैजनियाँ।
भगता ने बनाले तेरे,
गाँव की गुजरिया।

करदे बनवारी यो काम,
तेरो काई लागे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥

मीठी मीठी मेरे सांवरे की,
मुरली बाजे, प्यारी बंसी बाजे।
होकर श्याम की दीवानी,
राधा रानी नाचे॥


Meethi Meethi Mere Saanware Ki Murli Baaje

Saurabh Madhukar


Krishna Bhajan



Makhan Doongi Re Sawariya Thodi Bansi To Baja – Lyrics in Hindi


माखन दूँगी रे साँवरिया, थोड़ी बंसी तो बजा

माखन दूँगी रे साँवरिया,
थोड़ी बंसी तो बजाय,
माखन दूँगी रे॥


बाँसुरी बजाय मीठी,
मुरली तो सुनाय,
माखन दूँगी रे॥

माखन दूँगी रे सांवरिया,
थोड़ी बंसी तो बजाय,
माखन दूँगी रे॥


ऐसी तो बजाय जैसी,
जमुना तट पे बाजी रे।
बहतो नीर तुरंत थम जाय,
माखन दूँगी रे॥

माखन दूँगी रे सांवरिया,
थोड़ी बंसी तो बजाय,
माखन दूँगी रे॥


ऐसी तो बजाय जैसी,
मधुबनमे बाजी रे।
चलती धेनु मगन हो जाय,
माखन दूँगी रे॥

माखन दूँगी रे सांवरिया,
थोड़ी बंसी तो बजाय,
माखन दूँगी रे॥


ऐसी तो बजाय जैसी,
बंसीवट पे बाजी रे।
संग की सहेली मगन हो जाय,
माखन दूँगी रे॥

माखन दूँगी रे सांवरिया,
थोड़ी बंसी तो बजाय,
माखन दूँगी रे॥


चंद्र सखी भज बाल कृष्ण छवि,
मुरली की धुन सुन, मन रम जाय,
माखन दूँगी रे॥

माखन दूँगी रे सांवरिया,
थोड़ी बंसी तो बजाय,
माखन दूँगी रे॥


माखन दूँगी रे साँवरिया,
थोड़ी बंसी तो बजाय,
माखन दूँगी रे॥

बाँसुरी बजाय मीठी,
मुरली तो सुनाय,
माखन दूँगी रे॥


Makhan Dungi Re Sawariya Thodi Bansi To Baja

Seema Mishra


Krishna Bhajan



Shyam Bansi Bajate Ho Ya Mujhe Bulate Ho – Lyrics in Hindi


श्याम बंसी बजाते हो, या मुझे बुलाते हो

श्याम बंसी बजाते हो,
या मुझे बुलाते हो।
दीवाना बनाते हो,
सारी रात जगाते हो॥

राधे पायल बजाती हो,
या मुझे बुलाती हो।
सारा दिन तड़पाती हो,
सारी रात जगाती हो॥


तेरी मुरली की धुन मुझको
मेरे मन का मीत बनाती है।
तेरी पायल की झनकार
तो मुझको नाच नाचती है॥

तुम रास रचते हो,
या मुझे बुलाते हो।
श्याम बंसी बजाते हो
या मुझे बुलाते हो॥


तेरी काली-काली आँखों में
ये काला काला बादल हैं।
ये काला काला बादल नहीं
मेरी आँखों का ये काजल है॥

तुम प्रीत बढ़ती हो
या मुझे बुलाती हो॥
राधे पयाल बजाती हो॥


तुझमे समा जाऊँ मैं कान्हा,
तुम मुझमे ही समा जाओ।
राधे हम दोनों एक है
एक रूप में, राधे आ जाओ॥

लेके अवतार आते हो
या मुझे बुलाते हो।
श्याम बंसी बजाते हो,
या मुझे बुलाते हो॥


श्याम बंसी बजाते हो,
या मुझे बुलाते हो।
दीवाना बनाते हो,
सारी रात जगाते हो॥
श्याम बंसी बजाते हो


Shyam Bansi Bajate Ho Ya Mujhe Bulate Ho


Krishna Bhajan



Mukut Sir Mor Ka Mere Chit Chor Ka – Lyrics in Hindi


मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का – 1

मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का।
मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का।
दो नैना सरकार के, कटीले है कटार से॥


कमल लज्जाये तेरे नैनो को देख के।
भूली घटाए तेरी कजरे की रेख पे।

यह मुखड़ा निहार के, सो चाँद गए हार के।
दो नैना सरकार के, कटीले हैं कटार से॥
मुकुट सिर मोर का….


बलिहारि जाऊं, तेरी बांकी अदाओं पे।
कुर्बान जाऊं, तेरी बांकी अदाओं पे।
आ पास आजा तुझे, भर लूँ मैं बाहों में।

जमाने को विसार के, दिलो जान तुझ पे वार के,
दो नैना सरकार के, कटीले हैं कटार से॥
मुकुट सिर मोर का….


बांके बिहारी नहीं तुलना तुम्हारी।
तुम सा ना पहले कोई ना होगा अगाडी।

दीवानों ने विचार के, कहा यह पुकार के,
दो नैना सरकार के, कटीले है कटार से ॥
मुकुट सिर मोर का….


मुकुट सिर मोर का – दो नैना घनश्याम के – 2

मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का।
दो नैना नैना नैना, दो नैना नैना नैना।
दो नैना घनश्याम के, कटीले हैं कटार से॥


आजा के भरलु तुझे, अपनी बाहो में।
आजा छिपा लु तुझे, अपनी निगाहो में॥

दीवानों ने विचार के, कहा ये पुकार के।
दो नैना घनश्याम के, कटीले हैं कटार से॥
मुकुट सिर मोर का….


रास बिहारी नहीं, तुलना तुम्हारी।
तुमसा ना देखा कोई, पहले अगाडी॥

के नुनराए वार के, हा नजरे उतार के।
दो नैना घनश्याम के, कटीले है कटार से॥
मुकुट सिर मोर का….


प्रेम लजाये तेरी, बाँकी अदाओं पर।
फुल घटाए तेरी, तिरछी निगाहो पर॥

सौ चाँद वार के, दीवाने गए हार के,
दो नैना घनश्याम के, कटीले हैं कटार से॥
मुकुट सिर मोर का….


मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का।
दो नैना नैना नैना, दो नैना नैना नैना।
दो नैना घनश्याम के, कटीले हैं कटार से॥


Mukut Sir Mor Ka Mere Chit Chor Ka

Shri Devkinandan Thakur Ji

Sadhvi Purnima Ji (Poonam Didi)


Mukut Sir Mor Ka – Do Naina Ghanshyam Ke


Krishna Bhajan



Chhoti Chhoti Gaiya, Chhote Chhote Gwal – Lyrics in Hindi


छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल
छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल

छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल॥


आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल।
आगे आगे गैया पीछे पीछे ग्वाल।
बीच में मेरो मदन गोपाल॥

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल॥


कारी कारी गैया, गोरे गोरे ग्वाल।
कारी कारी गैया, गोरे गोरे ग्वाल।
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल॥

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल


घास खावे गैया, दूध पीवे ग्वाल।
घास खावे गैया, दूध पीवे ग्वाल।
माखन खावे मेरो मदन गोपाल॥

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल॥


छोटी छोटी लकुटी, छोटे छोटे हाथ।
छोटी छोटी लकुटी, छोटे छोटे हाथ।
बंसी बजावे मेरो मदन गोपाल॥

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल॥


छोटी छोटी सखियाँ, मधुबन बाग़।
छोटी छोटी सखियाँ, मधुबन बाग़।
रास रचावे मेरो मदन गोपाल॥

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल॥

छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे ग्वाल।
छोटो सो मेरो मदन गोपाल॥


Chhoti Chhoti Gaiya, Chhote Chhote Gwal

Shri Mridul Krishna Shastri


Krishna Bhajan



Kanha Re Thoda Sa Pyaar De – Lyrics in Hindi


कान्हा रे थोडा सा प्यार दे

कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे
ओ गोरी, घूंघट उतर दे,
प्रेम की भिक्षा झोली में डार (डाल) दे

कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे


प्रेम गली में आके गुजरिया,
भूल गई रे घर की डगरिया
जब तक साधन, तन मन जीवन
सब तुझे अर्पण, प्यारे सांवरिया

माया का तुमने रंग ऐसा डाला,
बंधन में बंध गया बांधने वाला
कौन रमा पति, कैसा ईश्वर,
मै तो हु गोकुल का ग्वाला

ग्वाला रे थोडा सा प्यार दे
ग्वालिन का जीवन संवार दे


आत्मा परमात्मा के मिलन का मधुमास है
यही महारास है, यही महारास है

त्रिभुवन का स्वामी, भक्तो का दास है
यही महारास है, यही महारास है

कृष्ण कमल है, राधे सुवास है
यही महारास है, यही महारास है

इसके अवलोकन की, युग युग को प्यास है
यही महारास है, यही महारास है


कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे


तू झूठा, वचन तेरे झूठे
मुस्का के भोली राधा को लुटे

मै भी हूँ सच्चा, वचन मेरे सच्चे
प्रीत मेरी पक्की, तुम्हारे मन कच्चे

जैसे तू रख्खे वैसे रहूंगी
दूंगी परीक्षा, पीर सहूंगी

स्वर्गों के सुख भी, मीठे ना लागे
तू मिल जाये तो मोक्ष नही मांगे

कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे


सृष्टि के कण कण में इसका आभास है
यही महारास है, यही महारास है

तारों में नर्तन, फुलों में उल्हास है
यही महारास है, यही महारास है

मुरली की प्रतिध्वनि दिशाओं के पास है
यही महारास है, यही महारास है

आध्यात्म की चेतना का सबमे विकास है
यही महारास है, यही महारास है


कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे

ओ गोरी, घूंघट उतर दे,
प्रेम की भिक्षा झोली में डाल दे

कान्हा रे थोडा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे


Kanha Re Thoda Sa Pyaar De


Krishna Bhajan



Door Nagari Badi Door Nagari – Lyrics in Hindi


दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी

दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी,
कैसे आऊं मैं कन्हैया, तेरी गोकुल नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हाई, तेरी गोकुल नगरी
बड़ी दूर नगरी

कान्हा दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
कान्हा दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी


रात में आऊं तो कान्हा, डर मोहे लागे
दिन में आऊं तो, देखे सारी नगरी
बड़ी दूर नगरी

कान्हा दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हाई, तेरी गोकुल नगरी
बड़ी दूर नगरी


सखी संग आऊं कान्हा, शर्म मोहे लागे
अकेली आऊं तो भूल जाऊ डगरी
बड़ी दूर नगरी

कान्हा दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हाई, तेरी गोकुल नगरी
बड़ी दूर नगरी


धीरे धीरे चालूँ कान्हा, कमर मोरी लचके
झटपट चालूँ तो छलकाए गगरी
बड़ी दूर नगरी

कान्हा दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हाई, तेरी गोकुल नगरी
बड़ी दूर नगरी


कान्हा दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हाई, तेरी गोकुल नगरी
बड़ी दूर नगरी

Door Nagari Badi Door Nagari


Krishna Bhajan



Mujhe Charno Se Laga Le – Lyrics in Hindi


Mujhe Charno Se Laga Le Lyrics

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले
मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।


भक्तो की तुमने कान्हा, विपदा है टारी।
मेरी भी बाह थामो, आ के बिहारी
बिगड़े बनाए तुमने, हर काम मुरली वाले

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥


पतझड़ है मेरा जीवन, बन के बहार आजा।
सुन ले पुकार कान्हा, बस एक बार आजा।
बैचैन मन के तुम ही, आराम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥


तुम हो दया के सागर, जनमों की मैं हूँ प्यासी।
दे दो जगह मुझे भी, चरणों में बस ज़रा सी।
सुबह तुम ही हो, तुम ही, मेरी शाम मुरली वाले

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥


मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी सांस सांस में तेरा, है नाम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले, मेरे श्याम मुरली वाले


Mujhe Charno Se Laga Le, Mere Shyam Murli Wale

Acharya Mridul Krishna Shastri


Krishna Bhajan



मुझे चरनो से लगा ले भजन

मुझे चरनो से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले” भगवान कृष्ण को समर्पित हिंदी में एक लोकप्रिय भजन है, जिन्हे अक्सर श्याम या श्याम मुरली वाले कहा जाता है।

यह भजन भगवान कृष्ण से उनके दिव्य प्रेम को व्यक्त करता है और कृपा में उनके चरणों में स्थान पाने के लिए भक्त की हार्दिक प्रार्थना को व्यक्त करता है।

भजन की विशेषता इसके भक्तिपूर्ण स्वर और भगवान कृष्ण के साथ एक व्यक्तिगत संबंध की लालसा की गहरी भावना है।

भगवान् कृष्ण के चरणों में आत्मसमर्पण

इस भजन से भक्त, भगवान कृष्ण के चरण कमलों में आत्मसमर्पण करने और उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त करता हैं।

भजन व्यापक रूप से कृष्ण मंदिरों में, सत्संग में, भजन सत्रों के दौरान, और भगवान कृष्ण को समर्पित अन्य भक्ति सभाओं में गाया जाता है।

मुझे चरनो से लगा ले” का माधुर्य आत्मा को झकझोर देने वाला है और भगवान कृष्ण के लिए भक्त के प्रेम और भक्ति के साथ प्रतिध्वनित होता है।

यह संबंध और श्रद्धा की गहरी भावना का आह्वान करता है, जिससे भक्त खुद को भगवान कृष्ण की दिव्य उपस्थिति में डुबो सकते हैं।

भजन भक्तों के लिए भगवान कृष्ण के प्रति अपने प्रेम और भक्ति को व्यक्त करने के लिए एक माध्यम के रूप में कार्य करता है।

यह समर्पण की भावना और उनकी दिव्य सुरक्षा में शरण लेने की इच्छा को प्रेरित करता है।

इस भजन के जप और गायन से एक आध्यात्मिक माहौल बनता है और भगवान कृष्ण के साथ आनंद और जुड़ाव की भावना पैदा होती है।


श्रद्धा सुमन

यह जीवन हमारा तुम्हारे लिए हो।
हमें अपने चरणों के काबिल बना दो॥

मैं पथ में गिरुं तो मुझे थाम लेना।
दया करके सद्बुद्धि देते ही रहना।
जो सच्चा पथ हो वही तुम दिखा दो।
हमें अपने चरणों के काबिल बना दो॥


प्रभु चरणों से प्रीत लगाना

तू चाहे जो परम पद पाना,
प्रभु चरणों से प्रीत लगाना

सांसो के अनमोल रतन
कर गिन गिन प्रभु के अर्पण
प्रभु नाम का हो जा दीवाना
प्रभु चरणों में ध्यान लगाना


कर्मों की बेडी हाथ लिए
मोह के बंधन साथ लिए
मुड़-मुड़ फिर भटका दीवाना
प्रभु चरणों से प्रीत लगाना

सीख ले सत्संग से युक्ति
भव बंधन से पायेगा मुक्ति
तेरा छूटेगा आना जाना
प्रभु चरणों में ध्यान लगाना


मन रोगों से मुड़ जाए
प्रभु नाम से सुमति आ जाए
जीवन का यही है निशाना
प्रभु चरणों से प्रीत लगाना

जग में रहो तुम ऐसे
जल में कमल रहता जैसे
कांटों में भी मुस्कुराना
प्रभु चरणों में ध्यान लगाना


Krishna Bhajan



Jag Mein Sundar Hain Do Naam – Lyrics in Hindi


जग में सुन्दर है दो नाम

जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम

बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम

जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम


माखन ब्रज में एक चुरावे,
एक बेर भीलनी के खावे।
प्रेम भाव से भरे अनोखे,
दोनों के है काम।
चाहे कृष्ण कहो या राम॥

जग में सुन्दर है दो नाम


एक कंस पापी को मारे,
एक दुष्ट रावण संहारे।
दोनों दीन के दुःख हरत है,
दोनों बल के धाम।
चाहे कृष्ण कहो या राम॥

जग में सुन्दर है दो नाम


एक ह्रदय में प्रेम बढावे,
एक ताप संताप मिटावे
दोनों सुख के सागर है,
और दोनों पूरण काम।
चाहे कृष्ण कहो या राम॥

जग में सुन्दर है दो नाम


एक राधिका के संग राजे,
एक जानकी संग विराजे।
चाहे सीता-राम कहो,
या बोलो राधे-श्याम
चाहे कृष्ण कहो या राम॥

जग में सुन्दर है दो नाम


जग में सुन्दर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम
बोलो राम राम राम,
बोलो श्याम श्याम श्याम


For easy Piano Notes for Jag Mein Sundar Hain Do Naam bhajan as CDE FGAB, please visit –

Jag Mein Sundar Hain Do Naam Piano Notes

For piano notes in Hindi or Harmonium Notes for Jag Mein Sundar Hain Do Naam bhajan as सारेग मपधनि, please visit –

Jag Mein Sundar Hain Do Naam Harmonium Notes


Krishna Bhajan



Jag Mein Sundar Hain Do Naam

Anup Jalota


जग में सुंदर है दो नाम भजन

भगवान राम और भगवान कृष्ण

“जग में सुंदर हैं दो नाम” एक लोकप्रिय हिंदी भजन है जो भगवान् राम और भगवान् कृष्ण, इन दो नामों की दिव्य सुंदरता और महत्व को दर्शाता है।

भजन इस विश्वास पर प्रकाश डालता है कि भगवान राम और भगवान कृष्ण के नाम बेहद सुंदर हैं और उनमें अपार शक्ति और आध्यात्मिकता है, और कोई भी व्यक्ति शांति और खुशी प्राप्त करने के लिए इनमे से किसी भी नाम का जाप कर सकता है।

भजन में कृष्ण और राम के विभिन्न कर्मों और गुणों का भी वर्णन किया गया है, जैसे माखन चुराना, राक्षसों को मारना, दुखों को दूर करना आदि।

भजन भगवान राम और भगवान कृष्ण, जो भगवान विष्णु के दो प्रमुख अवतार हैं, की भक्ति और श्रद्धा में गाया जाता है।

राम और कृष्ण के नाम जप

यह इस विचार को व्यक्त करता है कि इस दुनिया में, राम और कृष्ण के नाम सबसे सुंदर और दिव्य हैं, जो उन्हें जपने वालों के लिए शांति, खुशी और भक्ति लाते हैं।

भजन के बोल भगवान राम और भगवान कृष्ण से जुड़े कार्यों, गुणों और लीलाओं का वर्णन करते हैं।

ये भजन दैवीय प्रकृति, अनुग्रह और प्रेम का चित्रण करता हैं जो भक्तों के लिए खुशी और सांत्वना लाता हैं।

“जग में सुंदर हैं दो नाम” का मधुर संगीत और भक्तिमय बोल, भक्ति के अनुभव को बढ़ाते है।

यह अक्सर भजन सभाओं, मंदिरों और भगवान राम और भगवान कृष्ण को समर्पित धार्मिक आयोजनों में, भक्ति और उत्साह के साथ गाया जाता है।

यह भजन भक्तों के दिलों में एक विशेष स्थान रखता है क्योंकि यह ईश्वर में उनकी आस्था और पवित्र नामों के जाप की शक्ति को मजबूत करता है।

यह राम और कृष्ण के नामों के माध्यम से दुनिया में मौजूद दिव्य सुंदरता और उपस्थिति की याद दिलाता है।

भजन कई भक्तों और कलाकारों द्वारा गाया गया है, जैसे अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, आदि। यह कृष्ण जन्माष्टमी के लिए एक लोकप्रिय भजन है, जो भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव है।

यह भक्तों को आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करने और दिव्य उपस्थिति से जुड़ने के लिए इन नामों का जप और ध्यान करने के लिए प्रेरित करता है।


Krishna Bhajan



Bankey Bihari Mujhko Dena Sahara – Lyrics in Hindi


Bankey Bihari Mujhko Dena Sahara Lyrics

बांके बिहारी मुझको देना सहारा।
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा॥
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा॥


तेरे सिवा दिल में समाएं ना कोई,
लगन का ये दीपक बुझायें ना कोई।
तू ही मेरी कश्ती, तू ही है किनारा,
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा॥

बाँके बिहारी मुझको देना सहारा।
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा॥


तेरे नाम का गान गाता रहूँ मै,
सुबह शाम तुझको रिझाता रहूँ मै।
तेरा नाम है मुझको प्राणों से प्यारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा॥

बांके बिहारी मुझको देना सहारा।
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा॥


तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया,
इशारों से मुझको बुलाती है दुनिया।
देखूं न हरगिज़ मै दुनिया का इशारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा॥

बांके बिहारी मुझको देना सहारा।
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा॥


बड़ी भूल की जो मै दुनिया में आया,
मूल भी ख़ोया और ब्याज भी गँवाया।
दुनिया में मुझको ना भेजना दोबारा,
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा॥

बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा


Bankey Bihari Mujhko Dena Sahara

Shri Gaurav Krishna Goswami

Poonam Didi (Sadhvi Purnima)


Krishna Bhajan



बांके बिहारी मुझको देना सहारा भजन

बांके बिहारी मुझको देना सहारा” भगवान कृष्ण को समर्पित एक लोकप्रिय हिंदी भजन है। भगवान कृष्ण को विशेष रूप से “बांके बिहारी” कहा जाता है, जो उनके बचपन के दिनों से जुड़ा एक लोकप्रिय नाम है।

इस भजन में भक्त, भगवान कृष्ण से याचना करता है, और उनका समर्थन और उनकी शरण मांगता है।

साथ ही साथ, भगवान कृष्ण की दिव्य कृपा और सुरक्षा पर समर्पण और निर्भरता की भावना भी व्यक्त करता हैं।

भक्त भगवान कृष्ण की प्रेमपूर्ण उपस्थिति और मार्गदर्शन की तलाश करते हैं, यह स्वीकार करते हुए कि केवल उनके समर्थन से ही वे जीवन की चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं।

यह भजन व्यापक रूप से कृष्ण मंदिरों में, कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के दौरान, और भगवान कृष्ण को समर्पित अन्य भक्ति सभाओं में गाया जाता है।

बांके बिहारी मुझको देना सहारा” का मधुर संगीत और भक्तिभाव से ओतप्रोत शब्द, भगवान कृष्ण के साथ भक्ति और गहरा संबंध जगाते हैं।

यह भक्तों द्वारा अपने परम समर्थन और रक्षक के रूप में भगवान कृष्ण पर अपने प्रेम, भक्ति और निर्भरता को व्यक्त करने के साधन के रूप में पसंद किया जाता है।

भजन भगवान कृष्ण के दिव्य हस्तक्षेप में समर्पण और विश्वास की भावना को प्रेरित करता है, जिससे भक्त के दिल में शांति, और शक्ति आती है।

यह भक्त और भगवान कृष्ण के बीच शाश्वत बंधन की याद दिलाता है, और अथाह प्रेम और करुणा जो वह अपने भक्तों को प्रदान करता है।


Krishna Bhajan