Mere Banke Bihari Lal Tu Itna Na Kariyo Shringar – Lyrics in Hindi


मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करियों श्रृंगार

मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियों श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी।

तेरी सुरतिया पे मन मोरा अटका।
प्यारा लागे तेरा पीला पटका।

तेरी टेढ़ी मेढ़ी चाल,
तू इतना ना करिओ श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी॥

मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियों श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी।


जय गोविंदा गोपाला, जय गोविंदा गोपाला
कृष्ण कन्हाई मुरलीवाला
कृष्ण कन्हाई मुरलीवाला


तेरी मुरलिया पे मन मेरा अटका।
प्यारा लागे तेरा नीला पटका।

तेरे घुंघर वाले बाल,
तू इतना ना करियों श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी॥

मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियों श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी।


जय गोविंदा गोपाला, जय गोविंदा गोपाला
कृष्ण कन्हाई मुरलीवाला
कृष्ण कन्हाई मुरलीवाला


तेरी कमरिया पे मन मोरा अटका।
प्यारा लागे तेरा काला पटका।

तेरे गल में वैजयंती माल,
तू इतना ना करियों श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी॥

मेरे बांके बिहारी लाल,
तू इतना ना करियों श्रृंगार,
नज़र तोहे लग जाएगी।


जय गोविंदा गोपाला, जय गोविंदा गोपाला
कृष्ण कन्हाई मुरलीवाला
कृष्ण कन्हाई मुरलीवाला


Mere Banke Bihari Lal Tu Itna Na Kariyo Shringar


Krishna Bhajan



Jahan Le Chaloge, Wahi Mai Chalunga – Lyrics in Hindi


जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा

जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥

जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा


यह जीवन समर्पित, चरण में तुम्हारे।
तुम्ही मेरे सर्वस्व, तुम्ही प्राण प्यारे।
तुम्हे छोड़ कर नाथ किससे कहूँगा॥

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा


ना कोई उलाहना, ना कोई अर्जी।
करलो करालो, जो है तेरी मर्जी।
कहना भी होगा तो, तुम्ही से कहूँगा॥

जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा


दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था।
तेरे हाथ है अब मेरी सारी व्यवस्था।
जो भी कहोगे तुम, वही मैं करूँगा॥

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥
जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा


जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूँगा।
जहां नाथ रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा॥


Jahan Le Chaloge, Wahi Mai Chalunga

Sudhanshu ji Maharaj


Prayer Songs – Prayers



Chhaliya Ka Bhesh Banaya – Lyrics in Hindi


मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया

मनिहारी का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया


झोली कंधे धरी, उसमे चूड़ी भरी
गलियो में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेस बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया


राधा ने सुनी ललिता से कही,
राधा ने सुनी ललिता से कही
मोहन को तुंरत बुलाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया


चूड़ी लाल नहीं पहनु,
चूड़ी हरी नहीं पहनु
मुझे श्याम रंग है भाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया


राधा पहनन लगी,
श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया


राधा कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हात दबाया
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया


मनिहारी का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया

छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया


Chhaliya Ka Bhesh Banaya

Tripti Shakya


Krishna Bhajan



Mere Dil Ki Patang Kat Gayi – Lyrics in Hindi


मेरे दिल की पतंग कट गयी

मेरे दिल की पतंग कट गयी
डोर सांवरे के हाथ लग गयी
मुरली वाला लूट ले गया
श्याम प्यारा लूट ले गया
की मुरली वाला लूट ले गया
की श्याम प्यारा लूट ले गया

मेरे दिल की पतंग कट गयी
डोर सांवरे के हाथ लग गयी
की मुरली वाला लूट ले गया
की श्याम प्यारा लूट ले गया

मुरली वाला लूट ले गया
श्याम प्यारा लूट ले गया

सांवरे सलोने से जो पेंच लड़ाया था
सांवरे सलोने से जो पेच लड़ाया था

पेच लड़ा के मैं तो बड़ा घबराया था
पेच लड़ा के मैं तो बड़ा घबराया था

मेरी डोर जाने कैसे फस गयी
सांवरे के हाथ लग गयी
मुरली वाला लूट ले गया
श्याम प्यारा लूट ले गया

मुरली वाला लूट ले गया
श्याम प्यारा लूट ले गया

काट दी पतंग मेरी प्रेम की डोरी से
काट दी पतंग मेरी प्रेम की डोरी से

डोर में फसाई डोर सांवरे ने चोरी से
डोर में फसाई डोर सांवरे ने चोरी से

छलिये की चाल चल गयी
डोर सांवरे के हाथ लग गयी
मुरली वाला लूट ले गया
श्याम प्यारा लूट ले गया

मुरली वाला लूट ले गया
श्याम प्यारा लूट ले गया

मेरे दिल की पतंग कट गयी
सांवरे के हाथ लग गयी
मुरली वाला लूट ले गया
श्याम प्यारा लूट ले गया

मुरली वाला लूट ले गया
श्याम प्यारा लूट ले गया

अच्छा हुआ लूट के जो ले गया कन्हैया
अच्छा हुआ लूट के जो ले गया कन्हैया

वरना तो लूट लेती सभी इसे दुनिया
वरना तो लूट लेती सभी इसे दुनिया

मुझे श्याम की शरण मिल गयी
डोर सांवरे के हाथ लग गयी
की मुरली वाला लूट ले गया
की श्याम प्यारा लूट ले गया

मुरली वाला लूट ले गया
की श्याम प्यारा लूट ले गया

मेरे दिल की पतंग कट गयी
डोर सांवरे के हाथ लग गयी
मुरली वाला लूट ले गया
की श्याम प्यारा लूट ले गया

मुरली वाला लूट ले गया
की श्याम प्यारा लूट ले गया
मुरली वाला लूट ले गया
की श्याम प्यारा लूट ले गया


Mere Dil Ki Patang Kat Gayi

Shri Devkinandan Thakur

Alka Goyal


Krishna Bhajan



Dil Ki Har Dhadkan Se – Lyrics in Hindi


दिल की हर धड़कन से, तेरा नाम निकलता है

दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है
तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


जन्मो पे जनम लेकर मै हार गया मोहन
दर्शन बिन व्यर्थ हुआ हर बार मेरा जीवन

अब धैर्य नहीं मुझमे इतना तू परखता है
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है

तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


क्या खेल सजाया है मोहरो की तरह हमको
क्या खूब नचाया है कठपुतली सा हमको

ये खेल तेरे न्यारे बस तू ही समझता है
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है

तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


ये दिल पुकारता है एक बार चले आओ
दर्शन देकर प्यारे मेरी बिगड़ी बना जाओ

प्रियतम मेरे दिल में अरमान मचलता है
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है

तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


कर भी दो दया मोहन हम भी तो तुम्हारे हैं
एक बार तो अपना लो जन्मों से तुम्हारे हैं

तेरे नित्य मिलन को अब जीवन तरसता है
दिल की हर धड़कन से तेरा नाम निकलता है

तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता है


Dil Ki Har Dhadkan Se


Krishna Bhajan



Mera Chota Sa Sansaar – Lyrics in Hindi


मेरा छोटा सा संसार

मेरा छोटा सा संसार,
हरी आ जाओ एक बार
हरी आ जाओ, हरी आ जाओ
हरी आ जाओ, हरी आ जाओ


योगी का भेस बना कर के
इस तन पर भसम रमा कर के
मैं अलख जगाऊं द्वार
हरी आ जाओ एक बार

मेरा छोटा सा संसार,
हरी आ जाओ एक बार
हरी आ जाओ, हरी आ जाओ
हरी आ जाओ, हरी आ जाओ


मधुबन की रंगीली कुंजन में
तुन छिपना राधा के मन में
ये पपीहा करे पुकार
हरी आ जाओ एक बार

मेरा छोटा सा संसार,
हरी आ जाओ एक बार
हरी आ जाओ, हरी आ जाओ
हरी आ जाओ, हरी आ जाओ


घनश्याम मुरारी मधुसुधन
आओ आओ मेरे प्यारे मोहन
ये दुखिया करे पुकार
हरी आ जाओ एक बार

मेरा छोटा सा संसार,
हरी आ जाओ एक बार
हरी आ जाओ, हरी आ जाओ
हरी आ जाओ, हरी आ जाओ


Mera Chota Sa Sansaar

Kumar Vishu


Krishna Bhajan