शंकर मेरा प्यारा - माँ री माँ मुझे मूरत ला दे

Shankar Mera Pyara – Maa ri Maa Mujhe – Lyrics in Hindi


शंकर मेरा प्यारा, माँ री माँ मुझे मूरत ला दे

शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा।

माँ री माँ मुझे मूरत ला दे,
शिव शंकर की मूरत ला दे।
मूरत ऐसी जिस के सर से
निकले गंगा धारा॥
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा।


माँ री माँ वो डमरू वाला,
तन पे पहने मृग की छाला।
रात मेरे सपने में आया,
आकर मुझ को गले लगाया।

गले लगा कर मुझ से बोला,
मैं हूँ तेरा रखवाला॥
शंकर मेरा प्यारा….


माँ री माँ वो मेरा स्वामी,
मैं उस के पट की अनुगामी।
वो मेरा है तारण हारा,
उस से मेरा जग उजियारा।

है प्रभु मेरा अन्तर्यामी,
सब का है वो रखवाला॥
शंकर मेरा प्यारा….


माँ री माँ मुझे मूरत ला दे,
शिव शंकर की मूरत ला दे।
मूरत ऐसी जिस के सर से निकले गंगा धारा॥
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा।


Shankar Mera Pyara

Anuradha Paudwal


Shiv Bhajan