मेरा सांवरा मुझे मिल गया


मेरा सांवरा मुझे मिल गया

जैसे वीराने में कोई बस्ती
सूनी महफ़िल में आ जाये मस्ती

जैसे पतझड़ में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया


जैसे अंधे को मिल जाए ज्योति
निर्धन को मिले हीरे मोती

मेरे हृदय में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया


जैसे वीराने में कोई बस्ती
जैसे पतझड़ में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया

मेरा सांवरा मुझे मिल गया
बोलो बांके बिहारी लाल की जय हो
मेरा सांवरा मुझे मिल गया


जैसे भूखे को मिले अन्न दाने
जैसे प्यासे को मिले ठंडा पानी

प्रेम भक्ति से मन बदल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया

मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया


जैसे वीराने में कोई बस्ती
सूनी महफ़िल में आ जाये मस्ती

जैसे पतझड़ में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया

(दिल लूट के मेरा मुस्कुराते है वो
अपनी आदत से कब बाज़ आते है वो
जिसने देखा उन्हें अपने दिल से गया
तीर नज़रो से ऐसे चलते है वो)

मेरा सांवरा मुझे मिल गया


जैसे दीपक को मिल जाये ज्योति
जैसे बिछड़े को मिल जाये साथी

देखते ही उसे दिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया

जैसे वीराने में कोई बस्ती
सूनी महफ़िल में आ जाये मस्ती


जैसे पतझड़ में फूल खिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया

मेरा सांवरा मुझे मिल गया
मेरा सांवरा मुझे मिल गया

जय राधे राधे, राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे


Mera Sanwara Mujhe Mil Gaya

Shri Gaurav Krishna Goswami


Krishna Bhajan