कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही हनुमान
कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना।
तेरी शक्ति का क्या कहना,
तेरी भक्ति का क्या कहना॥
सीता की खोज करी तुमने,
तुम सात समन्दर पार गये।
लंका को किया शमशान प्रभु,
बलवान तुम्हारा क्या कहना॥
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।
कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना।
जब लक्ष्मनजी को शक्ति लगी,
तुम धौलागिर पर्वत लाये।
लक्ष्मण के बचाये आ कर के
तब प्राण तुम्हारा क्या कहना॥
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।
कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना।
तुम भक्त शिरोमनी हो जग मे,
तुम वीर शिरोमनी हो जग मे।
तेरे रोम रोम मे बसते हैं,
सिया राम तुम्हारा क्या कहना॥
तेरी भक्ति का क्या कहना,
तेरी शक्ति का क्या कहना।
कलयुग मे सिद्ध हो देव तुम्ही,
हनुमान तुम्हारा क्या कहना।
Kalyug Me Siddh Ho Dev Tumhi Hanuman
Lakhbir Singh Lakkha
Hanuman Bhajan
- आज मंगलवार है, महावीर का वार है
- हनुमान चालीसा - अर्थ सहित - जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
- हनुमान चालीसा - जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
- सुंदरकाण्ड - सरल हिंदी में (1)
- सुंदरकाण्ड - चौपाई और दोहे - Audio - 1
- मंगल मुरति राम दुलारे, आन पड़ा अब तेरे द्वारे
- हनुमान चालीसा - सचित्र (Hanuman Chalisa in Images)
- हनुमान आरती - आरती कीजै हनुमान लला की
- दुनिया चले ना श्री राम के बिना
- आना पवन कुमार, हमारे हरी कीर्तन में
- आ लौट के आजा हनुमान (3 Versions)
- सुंदरकाण्ड - Sunderkand in Hindi - Index
- श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में
- आज्ञा नहीं है माँ मुझे किसी और काम की
- हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन
- हनुमान अष्टक - कपि संकटमोचन नाम तिहारो
- जिनके मन में बसे श्री राम जी
- दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
- सुंदरकाण्ड - चौपाई और दोहे - Audio - 2