Durga Bhajans – 3


भोर भई दिन चढ़ गया – माँ वैष्णो देवी आरती

भोर भई दिन चढ़ गया, मेरी अम्बे
हो रही जय जय कार मंदिर विच
सर्व सोने दी तेरी आरती बनावा
अगर कपूर पावां बाती मंदिर विच
सच्चियाँ ज्योतां वाली आरती जय माँ


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.
  • ऑडियो प्लेयर के तीन डॉट्स icon पर क्लिक करे, फिर डाउनलोड पर क्लिक करके भजन सेव करें।

Bhor Bhai Din Chad Gaya Lyrics

माँ जगदम्बा की करो आरती

जगदम्बा की करो आरती, देवी माँ की करो आरती।
शांति धरा पर शांति गगन में, शांति बिराजे जगजीवन में।
मानस मंदिर हो उजियारा, मानव को मानव हो प्यारा।
हरियाली धरती की थाली, उषा संध्या कुमकुम लाली।


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.

Maa Jagdamba Ki Karo Aarti Lyrics

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का।
वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते है।
वैष्णो रानी, जय माता दी। अम्बे कल्याणी, जय माता दी।


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.

Chalo Bulawa Aaya Hai – Jai Mata Di Lyrics

माँ लक्ष्मी जी की आरती – जय लक्ष्मी माता

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।
तुम को निस दिन सेवत, हर-विष्णु-धाता॥
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।
जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.
  • ऑडियो प्लेयर के तीन डॉट्स icon पर क्लिक करे, फिर डाउनलोड पर क्लिक करके भजन सेव करें।

Om Jai Laxmi Mata – Laxmi Aarti Lyrics

अम्बे तू है जगदम्बे काली

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली।
तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया, हम सब उतारें तेरी आरती॥
सब पे करुणा बरसाने वाली, अमृत बरसाने वाली॥
सबकी बिगडी बनाने वाली, लाज बचाने वाली।



  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.
  • ऑडियो प्लेयर के तीन डॉट्स icon पर क्लिक करे, फिर डाउनलोड पर क्लिक करके भजन सेव करें।

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics

गायत्री मंत्र

ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं
भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।
उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें।
वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।

Gayatri Mantra – 1


Gayatri Mantra – 2


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.

Gayatri Mantra with Meaning

For complete list of Durga Bhajan Download, Click

Durga Bhajan List

Durga Bhajan List

For complete list of Durga Bhajan Download, Click

Durga Bhajan List