Durga Bhajans – 2


दुर्गा चालीसा – नमो नमो दुर्गे सुख करनी

नमो नमो दुर्गे सुख करनी, नमो नमो अम्बे दुःख हरनी॥
तुम संसार शक्ति लै कीना, पालन हेतु अन्न धन दीना॥
क्षीरसिन्धु में करत विलासा, दयासिन्धु दीजै मन आसा॥
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी, तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.
  • ऑडियो प्लेयर के तीन डॉट्स icon पर क्लिक करे, फिर डाउनलोड पर क्लिक करके भजन सेव करें।

Durga Chalisa – Namo Namo Durge Sukh Karani Lyrics

कैसी यह देर लगाई है दुर्गे

कैसी यह देर लगाई है दुर्गे, हे मात मेरी, हे मात मेरी।
सदा ही तेरे गुणों को गाऊं सदा ही तेरे सरूप को ध्याऊं।
शरण तुम्हारी गिरा पड़ा हूँ, हे मात मेरी हे मात मेरी॥
आप ही उभारो पकड़ के बाहें, हे मात मेरी हे मात मेरी॥


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.
  • ऑडियो प्लेयर के तीन डॉट्स icon पर क्लिक करे, फिर डाउनलोड पर क्लिक करके भजन सेव करें।

Hey Maat Meri – Kaisi Yeh Der Lagai Hai Durge Lyrics

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा, दिल ने पुकारा, तू है मेरा सहारा माँ।
तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले
तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले।
मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.
  • ऑडियो प्लेयर के तीन डॉट्स icon पर क्लिक करे, फिर डाउनलोड पर क्लिक करके भजन सेव करें।

Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Lyrics

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा

मंगल की सेवा सुन मेरी देवा, हाथ जोड तेरे द्वार खडे।
पान सुपारी ध्वजा नारियल, ले ज्वाला तेरी भेट धरे॥
बुद्धि विधाता तू जग माता, मेरा कारज सिद्व करे।
संतन प्रतिपाली सदा खुशाली, जय काली कल्याण करे॥


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.

Mangal Ki Seva Sun Meri Deva Lyrics

जगजननी जय जय माँ, जगजननी जय जय

जगजननी जय जय माँ, जगजननी जय जय।
भयहारिणी, भवतारिणी, भवभामिनि जय जय॥
दश विद्या, नव दुर्गा, नाना शस्त्रकरा।
अष्टमातृका, योगिनि, नव-नव रूप धरा॥
शक्ति शक्तिधर तू ही, नित्य अभेदमयी।
करुणा कर करुणामयी, चरण शरण दीजै।


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.
  • ऑडियो प्लेयर के तीन डॉट्स icon पर क्लिक करे, फिर डाउनलोड पर क्लिक करके भजन सेव करें।

Jag Janani Jai Jai Maa – Aarti with Meaning

Jag Janani Jai Jai Maa, Jag Janani Jai Jai Lyrics

मैं तो आरती उतारूँ रे – जय जय संतोषी माता, जय जय माँ

मैं तो आरती उतारूँ रे, संतोषी माता की।
जय जय संतोषी माता, जय जय माँ॥
सदा होती है जय जय कार, माँ के मंदिर मे।
वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर मे।
बड़ी करुणा माया दुलार, माँ की आँखों मे।


  • Click on the three dots icon on audio bar and then click download to save the bhajan.
  • ऑडियो प्लेयर के तीन डॉट्स icon पर क्लिक करे, फिर डाउनलोड पर क्लिक करके भजन सेव करें।

Jai Jai Santoshi Mata – Main to Aarti Utaru re Lyrics

For complete list of Durga Bhajan Download, Click

Durga Bhajan List

Durga Bhajan List

For complete list of Durga Bhajan Download, Click

Durga Bhajan List