दे माँ, निज चरणों का प्यार - प्रार्थना


दे माँ, निज चरणों का प्यार

जय जय माँ, जय माँ
जय जय माँ, जय माँ

दे माँ, निज चरणों का प्यार
दे माँ, निज चरणों का प्यार

जय जय माँ, जय माँ
जय जय माँ, जय माँ


पूर्ण प्रेम दे, अमर स्नेह दे,
दिव्य शान्ति दे, आनन्द भी दे।

पूजा करूँ सदा मैं तेरी,
पूजा करूँ सदा मैं तेरी,
दे सुमिरन का आधार॥

दे माँ, निज चरणों का प्यार
दे माँ, निज चरणों का प्यार

जय जय माँ, जय माँ
जय जय माँ, जय माँ


तुझ को जानूँ, तुझ को मानूँ,
तुझ पर ही निज जीवन वारूँ।

ध्यान रहे तेरा ही निस-दिन,
ध्यान रहे तेरा ही निस-दिन,
दे भक्ति का उपहार॥

दे माँ, निज चरणों का प्यार
दे माँ, निज चरणों का प्यार

जय जय माँ, जय माँ
जय जय माँ, जय माँ


हृदय अभीप्सा से जाग्रत हो,
अभय हस्त मेरे सिर पर हो।

दिव्य प्रेम से ओत प्रोत हो,
दिव्य प्रेम से ओत प्रोत हो,
जीवन का पारावार॥

दे माँ, निज चरणों का प्यार
दे माँ, निज चरणों का प्यार

जय जय माँ, जय माँ
जय जय माँ, जय माँ


De Maa, Nij Charno Ka Pyar

Jagjit Singh


Durga Bhajan