भोले को कैसे मैं मनाऊं रे, मेरा भोला ना माने

Bhola Ko Kaise Main Manau Re – Lyrics in Hindi


भोले को कैसे मैं मनाऊं रे

भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।

भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोला ना माने,
मेरा शंकर न माने॥


भोले को भाये,
ना रेशम का चोला।
बागम्बर कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने॥

भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने॥


भोले को भाये,
न ढोलक मंजीरा।
डमरू कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने॥

भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने॥


भोले को भाये,
न लड्डू और पेड़े।
भांग कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने॥

भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने॥


भोले को भाये,
ना हाथी व घोडा।
बैल कहां से लाऊं रे,
मेरा भोला ना माने॥

भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने॥

भोले को कैसे मैं मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
भोला ना माने,
मेरा शंकर न माने॥


Bhola Ko Kaise Main Manau Re, Mera Bhola Na Maane

SALEEM


Shiv Bhajan