बंसी वाले बतला, तेरा कहा ठिकाना है


बंसी वाले बतला, तेरा कहा ठिकाना है

बंसी वाले बतला,
तेरा कहा ठिकाना है।
किस राह पे चलना है,
किस राह पे जाना है॥

कहते है द्रोपदी का,
तूने चीर बढाया था।

बन सारथि अर्जुन का,
रथ तूने चलाया था।

आ फिर से धरती पर,
तूने पाप मिटाना है॥

बंसी वाले बतला,
तेरा कहा ठिकाना है।
किस राह पे चलना है,
किस राह पे जाना है॥

इन नयन बरसते में,
कब आएगा बतला दे।

बिन प्राणों के ये काया,
कैसे रहे समझा दे।

हम भक्तो का टुटा हुआ,
विश्वास जगाना है॥

बंसी वाले बतला,
तेरा कहा ठिकाना है।
किस राह पे चलना है,
किस राह पे जाना है॥

सब ढूंढते है तुझको,
तू आता नज़र ही नहीं।

अपने भक्तो की कभी,
तू लेता खबर ही नहीं।

एक बार तो सुन जा तुझे,
हाले दिल सुनाना है॥

बंसी वाले बतला,
तेरा कहा ठिकाना है।
किस राह पे चलना है,
किस राह पे जाना है॥

बंसी वाले बतला,
तेरा कहा ठिकाना है।
किस राह पे चलना है,
किस राह पे जाना है॥

बंसी वाले बतला,
तेरा कहा ठिकाना है।


Bansi Wale Batla Tera Kaha Thikana Hai

Shri Sudhanshu Maharaj


Krishna Bhajan