बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया


बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया

बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया
का करे यशोदा मैया

बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया
का करे यशोदा मैया
बड़ा नटखट है रे..


ढूंढे री अखियाँ उसे चहुँ ओर,
जाने कहाँ छुप गया नंदकिशोर।

उड़ गया ऐसे, जैसे पुरवईया,
का करे यशोदा मैया॥

बड़ा नटखट है रे..


मेरे जीवन का तू एक ही सपना,
जो कोई देखे तोहे,
समझे वो अपना।

सबका है प्यारा, बंसी बजईया,
का करे यशोदा मैया॥

बड़ा नटखट है रे..


आ तोहे मैं गले से लगा लूँ,
लागे ना किसी की नज़र,
मन में छुपा लूँ।

धुप जगत है रे, ममता है छैंया,
का करे यशोदा मैया॥

बड़ा नटखट है रे..


बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया
का करे यशोदा मैया


Bada Natkhat Hai Re Krishna Kanhaiya


Krishna Bhajan