गजानन कर दो बेडा पार


गजानन कर दो बेडा पार, आज हम तुम्हे मनाते हैं

गजानन कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं।
तुम्हे मनाते हैं,
गजानन तुम्हे मनाते हैं॥


सबसे पहले तुम्हें मनावें,
सभा बीच में तुम्हें बुलावें।
गणपति आन पधारो,
हम तो तुम्हें बुलाते हैं॥

गजानन कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं॥


आओ पार्वती के लाला,
मूषक वाहन सूंड सुन्दाला।
जपें तुम्हारे नाम की माला,
ध्यान लगाते हैं॥

गजानन कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं॥

उमापति शंकर के प्यारे,
सब भक्तों के काज सँवारे।
बड़े बड़े पापी भीं तारे,
जो शरण में आते हैं॥

गजानन कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं॥


लड्डू पेडा भोग लगावें,
पान सुपारी पुष्प चढावें।
हाथ जोड़ कर करें वंदना,
शीश झुकाते हैं॥
(भोग लगाते हैं)

गजानन कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं॥


Gajanan Kardo Beda Paar Aaj Hum Tumhe Manate Hain

Shefali Diwedi


Ganesh Bhajan