देते है भक्तो को भक्ति का मेवा


देते है भक्तो को भक्ति का मेवा

देते है भक्तो को भक्ति का मेवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा

देते है भक्तो को भक्ति का मेवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा


प्रथम पूज्य है गणेश, छवि उनकी न्यारी
पहचान है जिनकी मूषक सवारी।
है ज्ञान के चक्षु, सुधि सबकी लेवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा॥

देते है भक्तो को भक्ति का मेवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा


है रिधि सिद्धि के भक्तो के दाता
जाने भक्त के मन की है ऐसे ज्ञाता।
पार्वती माता है पिता महादेवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा॥

देते है भक्तो को भक्ति का मेवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा


लम्बोदर वो हाथी की सूंड वाले
है देवो के देव गणपति निराले।
करते आठो पहर भक्त जिनकी सेवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा॥

देते है भक्तो को भक्ति का मेवा
बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा

बोलो जय जय गणेश, जय गणेश देवा


Dete Hai Bhakto Ko Bhakti Ka Meva

Anup Jalota


Ganesh Bhajan