मैया मै निहाल हो गया


मैया मै निहाल हो गया

मैं नहीं मांगू मैया,
मेरी लॉटरी लगवाना
ना मांगू मै बंगला गाड़ी
और ना ही माल खजाना

ओ बिन मांगे तेरे दर से
हर पूरी हुई मुराद
बस भक्त को हर साल ऐ मैया
अपने दर पे तू बुलवाना


सब करदी, सब करदी मुरादे पूरी
मैया मै निहाल हो गया

अब उलझन न कोई मजबूरी
ओ मैया ये कमाल हो गया

माँ करदी मुरादे पूरी
कोई आस रही ना अधूरी
आस रही ना अधूरी
मै बांटू हलवा चुरी


जब से जगाई माँ ज्योत तेरे नाम की
अजब उजाला एक छाया है

मैया दयावान तूने दिया दोनों हाथो से
इतना की झोली ना समाया है

है शुकर (शुक्रिया) करना भी तो जरूरी
तेरा करना शुकर है जरूरी
ये भक्त माला माल हो गया है

सब करदी मुरादे पूरी
ओ मैया मै निहाल हो गया

माँ करदी मुरादे पूरी
कोई आस रही ना अधूरी
आस रही ना अधूरी
मै बांटू हलवा चुरी


कोई कल्याणी, कोई कष्ट निवारणी
कोई वरदानी कह पुकारता

अटल भरोसा जिसे सच्ची लगन है
वही तेरे जलवे निहारता, माँ

माँ बेटे में मिट गयी दूरी
माँ और बेटे में मिट गयी दूरी
ये नाता बेमिसाल हो गया

सब करदी मुरादे पूरी
ओ मैया मै निहाल हो गया

माँ करदी मुरादे पूरी
कोई आस रही ना अधूरी
आस रही ना अधूरी
मै बांटू हलवा चुरी


मन बेईमान रहे हरदम डोलता
दुनिया का मोह भरमाये है

भक्ति राह में फिसलते है पाँव रखे
भक्त को दया तेरी बचाये है

देदी दर की भक्त को मजूरी
माँ पूरा हर सवाल हो गया

सब करदी मुरादे पूरी
ओ मैया मै निहाल हो गया


सब करदी मुरादे पूरी
ओ मैया मै निहाल हो गया

अब उलझन न कोई मजबूरी
ओ मैया ये कमाल हो गया

सब करदी मुरादे पूरी
ओ मैया मै निहाल हो गया

मैया मै निहाल हो गया
मैया ये कमाल हो गया
ओ मैया मै निहाल हो गया


Maiya Main Nihaal Ho Gaya


Durga Bhajan