भगवान मेरी नैया तुम पार लगा देना


भगवान मेरी नैया तुम पार लगा देना

भगवान मेरी नैया,
तुम पार लगा देना।
अब तक तो निभाया है,
आगे भी निभा देना॥

भगवान मेरी नैया,
तुम पार लगा देना

अब तक तो मै खोया था,
संसार के जालो में।
करुणा करके तुमने,
मुझे होश दिलाया है।

तेरे चरणों में हूँ पड़ा,
मुझे गोद उठा लेना॥

भगवान मेरी नैया,
तुम पार लगा देना।

मै खोज रहा था अमृत,
इन विष के प्यालो में।
एक झलक तेरी जो मिली,
तो सार ये पाया है।

माया की हर एक शय में
तू ही तो समाया है॥

भगवान मेरी नैया,
तुम पार लगा देना।

अब खेल रहा हूँ जो,
वो खेल तुम्हारा है।
अब दुनिया में कोई,
अपना न पराया है।

सब सौप दिया तुझ को
कुछ भी न बचाया है॥

भगवान मेरी नैया,
तुम पार लगा देना।
चाहे पार लगा देना या,
मंझधार फंसा देना।

भगवान मेरी नैया,
तुम पार लगा देना।

भगवान मेरी नैया,
तुम पार लगा देना।


Bhagwan Meri Naiya Tum Paar Laga Dena

Dr. Anil Joshi


Prayer Songs – Prayers