बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए

Beta Jo Bulaye, Maa Ko Ana Chahiye – Lyrics in Hindi


बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए

मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए

मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए


सुन लो ऐ माँ के प्यारो,
तुम प्रेम से पुकारो
आएगी शेरा वाली,
जगदम्बे मेहरावाली

वो देर ना करेगी,
झोली सदा भरेगी
पूरी करेगी आशा,
मिट जायेगी निराशा

बिगड़े काम संवारे,
भव से वो सब को तारे

श्रद्धा और प्रेम से ध्याना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए

मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए


विनती सुनो हमारी,
ए मैया ऐ कंवारी
तेरे दर पे है सवाली,
जाना नहीं है खाली

बैठे है डेरा डाले,
तेरे भक्त भोले भाले
तेरे नाम के दीवाने,
आए है जा लुटाने

मैया दीदार दे दो,
बच्चो को प्यार दे दो

हीरे मोतियों का ना खजाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए

मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए


अकबर ने आजमाया,
ध्यानु ने था बुलाया
हे राजरानी आओ,
अम्बे भवानी आओ

जाए ना लाज मेरी,
सुन लो आवाज मेरी
दरबार देखता है,
संसार देखता है

घोडे़ का सिर कटा है,
मेरा भी सिर झुका है

गरूर अभिमानी का मिटाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए

मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए


शक्ति को ना कभी आजमाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए


मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए, माँ को आना चाहिए


Beta Jo Bulaye, Maa Ko Ana Chahiye

Narendra Chanchal


Durga Bhajan