बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा
जटा में जिसके बहे गंगा, भोले पीते है भंगा
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा,
जग से निराले है मेरे भोले बाबा।
कर में त्रिशूल साजे, हाथो में कमण्डल विराजे
गले में सर्पो की माला, मस्तक पर चाँद है निराला
वाघम्बर ओढ़े भस्म रमाये, श्रिंगी बजाने वाले है
मेरे भोले बाबा
जग से निराले है मेरे भोले बाबा
सागर का मंथन कीन्हा, देवो ने तुमको पुकारा
चौदह रतन जब निकले, आपस में किया बंटवारा
अमृत को देवो ने पिया, विष पिने वाले है
मेरे भोले बाबा
विष पिने वाले है, मेरे भोले बाबा
देवो में सबसे न्यारे, सारे जग के हो तुम रखवारे
कर जोड़ भक्त पुकारे, आ जाओ ओ देव हमारे
बम बम बम भोले है, जग से निराले है
मेरे भोले बाबा
बड़े मतवाले है मेरे, मेरे भोले बाबा
जटा में जिसके बहे गंगा, भोले पीते है भंगा
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा,
जग से निराले है मेरे भोले बाबा
Bade Matwale Hai Mere Bholebaba
Shiv Bhajan
- शिवशंकर को जिसने पूजा
- सत्यम शिवम सुन्दरम - ईश्वर सत्य है
- शिव आरती - ओम जय शिव ओंकारा
- ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम
- कैलाश के निवासी नमो बार बार
- ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
- मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी
- सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में - शिव विवाह भजन
- ॐ नमः शिवाय 108 Times
- महामृत्युंजय मंत्र - ओम त्र्यम्बकं यजामहे - अर्थसहित
- शीश गंग अर्धांग पार्वती, सदा विराजत कैलासी
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ
- श्री बद्रीनाथ स्तुति - श्री बद्रीनाथजी की आरती
- शिवजी सत्य है, शिवजी सुंदर
- बोलो बोलो सब मिल बोलो, ओम नमः शिवाय
- श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिग की कथा
- शिव शंकर डमरू वाले - है धन्य तेरी माया जग में
- जय शंभू, जय जय शंभू - जयति जयति जय काशी वाले
- बम भोले, बम भोले - यही वो तंत्र है
- आयो आयो रे शिवरात्रि त्यौहार
- शिव का नाम लो, हर संकट में ॐ नमो शिवाय
- शिव अमृतवाणी - शिव अमृत की पावन धारा
- सुबह सुबह ले शिव का नाम
- ओम सुन्दरम ओंकार सुन्दरम
- शंकर मेरा प्यारा - माँ री माँ मुझे मूरत ला दे
- आओ महिमा गाए भोले नाथ की
- चलो भोले बाबा के द्वारे
- आशुतोष शशांक शेखर - शिव स्तुति