आपके श्री चरणों में उमर कट जाए

Aapke Shree Charno Me Umar Kat Jaye – Lyrics in Hindi


आपके श्री चरणों में उमर कट जाए

आपके श्री चरणों में, उमर कट जाए सारी,
जिधर भी देखूं दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में, उमर कट जाए सारी….


श्याम तुम स्वामी मेरे, स्वामिनी राधे रानी,
युगल चरणों को निहारते कटे मेरी ज़िंदगानी,
मैं तो बस चाकर तेरा चाकरी लगे प्यारी,
जिधर भी देखूं दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में……..


पाँव में बांधे घुंघरू, हाथ करताल लिया है,
नयन में छवि बसा कर तुम्हे ही याद किया है,
नाचूं कीर्तन में तेरे, नाचे जो मीरा प्यारी,
जिधर भी देखूं दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में……..


बताओ कब मिलोगे हमसे ऐ गिरधारी,
हम तेरे दर्श दीवाने दरश दे दो गिरधारी,
बिता देंगे हम जीवन लेके एक आस तिहारी,
जिधर भी देखु दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में……..


दूर अब तुमसे रहना नहीं मंज़ूर है हमको,
पास तुम्हे आना पड़ेगा सुनो ऐ प्यारे तुमको,
सभी दिलदार दिलों पर लगी बस छाप तुम्हारी,
जिधर भी देखूं दिखे युगल छवि श्याम तुम्हारी,
आपके श्री चरणों में…….


Aapke Shree Charno Me Umar Kat Jaye