Tera Bhawan Saja Jin Phoolon Se – Lyrics in Hindi


तेरा भवन सजा जिन फूलों से

तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ।
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥


उन फूलों को देवता नमन करे,
तेरी माला बनी जिन फूलों की।
तू झूलती जिनमे माला पहन,
क्या शान है माँ उन झूलों की।

कभी वैसी दया हम पर होगी,
तेरे भक्तो को पूरी आस है माँ॥

तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ।
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥


कुछ फूल जो सांची निष्ठा के,
तेरी पावन पिण्डिया पे है चढ़े।
तेरी महक में उनकी महक घुली,
ये भाग्यवान है सबसे बड़े।

हर भाग्य की रेखा बदलने की,
दिव्य शक्ति तुम्हारे पास है माँ॥

तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ,
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥


नित गगन की छत से सतरंगी,
तेरे मंदिरो पे फूल जो बरसे माँ।
उन फूलो को माथे लगाने को,
तेरे नाम के दिवाने तरसे माँ।

हम सब पर रहेगी तेरी दया,
भक्तो को ये विश्वास है माँ॥

तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ,
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥

तेरा भवन सजा जिन फूलों से,
उन फूलों की महिमा खास है माँ,
बड़ा गर्व है उनको किस्मत पर,
तेरा हुआ जो उनमे निवास है माँ॥


Tera Bhawan Saja Jin Phoolon Se

Lakhbir Singh Lakkha


Durga Bhajan



Bhakto Ko Darshan De Gayi Re – Lyrics in Hindi


भक्तो को दर्शन दे गयी रे, एक छोटी सी कन्या

भक्तो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या
छोटी सी कन्या,
एक छोटी सी कन्या

भक्तो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या


भक्तो ने पुछा, मैया नाम तेरा क्या है?
नाम तेरा क्या है? नाम तेरा क्या है?
भक्तो ने पुछा, मैया नाम तेरा क्या है?

वैष्णो माँ (नाम) बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या

भगतो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या


भक्तो ने पुछा, मैया धाम तेरा क्या है?
धाम तेरा क्या है? धाम तेरा क्या है?
भक्तो ने पुछा, मैया धाम तेरा क्या है?

परबत त्रिकुट बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या

भक्तो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या


भक्तो में पुछा, माँ सवारी तेरी क्या है?
सवारी तेरी क्या है? सवारी तेरी क्या है?
भक्तो में पुछा. मैया सवारी तेरी क्या है?

पीला शेर बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या

भक्तो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या


भक्तो में पुछा, माँ प्रसाद तेरा क्या है?
प्रसाद तेरा क्या है? प्रसाद तेरा क्या है?
भक्तो में पुछा, माँ प्रसाद तेरा क्या है?

हलवा पूरी चना बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या

भक्तो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या


भक्तो में पुछा, माँ श्रृंगार तेरा क्या है?
श्रृंगार तेरा क्या है? श्रृंगार तेरा क्या है?
भक्तो में पुछा, माँ श्रृंगार तेरा क्या है?

चोला लाल बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या

भक्तो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या


भक्तो में पुछा, माँ शस्त्र तेरा क्या है?
शस्त्र तेरा क्या है? शस्त्र तेरा क्या है?
भक्तो में पुछा, माँ शस्त्र तेरा क्या है?

त्रिशूल चक्र बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या

भक्तो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या


भक्तो ने पुछा, सबसे प्यारा तेरा क्या है?
प्यारा तेरा क्या है? प्यारा तेरा क्या है?
भक्तो ने पुछा, सबसे प्यारा तेरा क्या है?

भक्तो का प्यार बता गयी रे,
एक छोटी सी कन्या

भक्तो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या


छोटी सी कन्या,
एक छोटी सी कन्या
भक्तो को दर्शन दे गयी रे,
एक छोटी सी कन्या


Bhakto Ko Darshan De Gayi Re

Narendra Chanchal


Durga Bhajan



Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna – Lyrics in Hindi


मेरी अंखियों के सामने ही रहना

मेरी अंखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।

हम तो है चाकर मैया,
तेरे दरबार के।
भूखे हैं हम तो मैया,
बस तेरे प्यार के॥

मेरी अंखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।


विनती हमारी भी,
अब करो मंज़ूर माँ।
चरणों से हमको,
कभी करना ना दूर माँ॥

मेरी अंखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।


मुझे जान के अपना ही बालक,
सब भूल तू मेरी भुला देना
शेरों वाली जगदम्बे,
आँचल में मुझे छिपा लेना॥

मेरी अंखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।


तुम हो शिव जी की शक्ति,
मैया शेरों वाली।
तुम हो दुर्गा, हो अम्बे,
मैया तुम हो काली।

बन के अमृत की धार सदा बहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥

मेरी अंखियों के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे।


तेरे बालक को कभी माँ सबर आए,
जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये।

मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥

देदो भक्तो को भक्ति का दान मैया जी,
भक्त गाते रहे तेरा गुणगान मैया जी ।
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे॥


मेरी अंखियों के सामने ही रहना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे।
ओ मेहरों वाली जगदम्बे।
माँ शेरों वाली जगदम्बे।


Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna, O Sherawali Jagdambe

Lakhbir Singh Lakha


Durga Bhajan



Navdurga – Maa Kushmanda – (Katha, Mantra, Mahima, Stuti)


Durga Bhajan

माँ कूष्माण्डा – माँ दुर्गा का चौथा रूप


For Navdurga – Nine forms of Goddess Durga, Click >> नवदुर्गा – माँ दुर्गा के नौ रुप

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिरास्मृतमेव च।
दधानां हस्तपद्‌माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु में॥

माँ दुर्गाजीके चौथे स्वरूपका नाम कूष्माण्डा है। नवरात्र के चौथे दिन माँ दुर्गा के चौथे स्वरूप ‘कूष्माण्डा’ की पूजा होती है।

जब सृष्टिका अस्तित्व नहीं था, चारों ओर अंधकार ही अंधकार था, तब देवी कूष्माण्डाने ब्रह्माण्डकी रचना की थी। अत: यही सृष्टिकी आदि-स्वरूपा और आदि शक्ति हैं। इनके पूर्व बह्माण्डका अस्तित्व था ही नहीं।

अपनी मन्द, हलकी हँसीद्वारा ब्रह्माण्डको उत्पन्न करनेके कारण इन्हें कूष्माण्डा देवीके नामसे जाना जाता है।

Kushmanda - Navdurga

देवी कूष्माण्डाका निवास सूर्यमण्डलके भीतरके लोकमें है। सूर्यलोकमें निवास कर सकनेकी क्षमता और शक्ति केवल इन्हींमें है।

इनके शरीर की कांति और प्रभा भी सूर्य के समान ही दैदीप्यमान हैं। कोई भी देवी-देवता इनके तेज और प्रभावकी समता नहीं कर सकते। इनके तेजकी तुलना इन्हींसे की जा सकती है।

देवी के तेज और प्रकाशसे दसों दिशाएँ प्रकाशित हो रही हैं। ब्रह्माण्डकी सभी वस्तुओं और प्राणियोंमें अवस्थित तेज इन्हींकी छाया है।

माँ कूष्माण्डा का स्वरुप

Kushmanda - Maa Durga

माँ कूष्माण्डा की आठ भुजाएँ हैं। अत: ये अष्टभुजा देवीके नामसे भी जानी जाती हैं।

इनके सात हाथोंमें क्रमश: कमण्डलु, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है। आठवें हाथमें सभी सिद्धियों और निधियोंको देनेवाली जपमाला है। इनका वाहन सिंह है।

माँ कूष्माण्डा की उपासना

नवरात्र-पूजनके चौथे दिन कूष्माण्डा देवीके स्वरूपकी ही उपासना की जाती है। इस दिन साधकका मन अनाहत चक्रमें स्थित होता है।

अत: नवरात्रा के चौथे दिन साधक को अत्यन्त पवित्र मनसे कूष्माण्डा देवीके स्वरूपको ध्यानमें रखकर पूजा-उपासनाके कार्यमें लगना चाहिये।

माँ कूष्माण्डा की महिमा

माँ कूष्माण्डाकी उपासनासे भक्तोंके समस्त रोग-शोक नष्ट हो जाते हैं। इनकी भक्तिसे यश, बल और आरोग्यकी वृद्धि होती है।


यदि मनुष्य सच्चे हृदयसे देवी की शरणागत जाए तो उसे अत्यन्त सुगमतासे (सहज ही) परम पदकी प्राप्ति हो सकती है। माँ कूष्माण्डा थोड़ी सी सेवा और भक्तिसे भी प्रसन्न हो जाती हैं।

हमें चाहिये कि हम शास्त्रों-पुराणोंमें बत्ताए विधानके अनुसार माँ दुर्गाकी उपासना और भक्तिके मार्गपर अग्रसर हों।

साधकको भक्ति-मार्गपर कुछ ही कदम आगे बढ़नेपर माँ की कृपाका सूक्ष्म अनुभव होने लगता है। यह दुःख-स्वरूप संसार उसके लिये अत्यन्त सुखद और सुगम बन जाता है।

मनुष्यको भवसागरसे पार उतारनेके लिये माँकी उपासना सर्वाधिक सुगम और श्रेयस्कर मार्ग है। माँ कूष्माण्डाकी उपासना मनुष्यको सभी दु:खोसे मुक्त कर उसे सुख, समृद्धि और उन्नतिकी ओर ले जानेवाली है।


अत: अपनी लौकिक और पारलौकिक उन्नति चाहनेवालों को देवी कूष्माण्डाकी उपासनामें सदैव तत्पर रहना चाहिये।

माँ कूष्माण्डा का मंत्र:

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥

अर्थ: हे माँ, सर्वत्र विराजमान और कूष्माण्डा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है (मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ)। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें।


सुरासम्पूर्णकलशं रुधिरास्मृतमेव च।
दधाना हस्तपद्‌माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु में॥

माँ कूष्माण्डा स्तुति


चौथा जब नवरात्र हो,
कुष्मांडा को ध्याते।
जिसने रचा ब्रह्माण्ड यह,
पूजन है करवाते॥

आद्यशक्ति कहते जिन्हें,
अष्टभुजी है रूप।
इस शक्ति के तेज से
कहीं छाव कही धुप॥

कुम्हड़े की बलि करती है
तांत्रिक से स्वीकार।
पेठे से भी रीझती
सात्विक करे विचार॥

क्रोधित जब हो जाए यह
उल्टा करे व्यवहार।
उसको रखती दूर माँ,
पीड़ा देती अपार॥

सूर्य चन्द्र की रौशनी
यह जग में फैलाए।
शरणागती मैं आया
तू ही राह दिखाए॥

नवरात्रों की माँ
कृपा करदो माँ।
नवरात्रों की माँ
कृपा करदो माँ॥

जय माँ कुष्मांडा मैया।
जय माँ कुष्मांडा मैया॥

Navdurga - Maa Kushmanda
Navdurga – Maa Kushmanda

चौथा जब नवरात्र हो,
कुष्मांडा को ध्याते।
जिसने रचा ब्रह्माण्ड यह,
पूजन है करवाते॥

Durga Bhajans

Navdurga – Maa Kushmanda

Anuradha Paudwal

Navdurga – Maa Kushmanda

Chautha jab navaraatra ho,
kushmaanda ko dhyaate.
Jisane racha brahmaand yah,
poojan hai karavaate.

Aadyashakti kahate jinhe,
ashtabhujee hai roop.
Is shakti ke tej se
kaheen chhaav kahee dhup.

Kumhade ki bali karati hai
taantrik se sweekaar.
Pethe se bhi reejhatee
saatvik kare vichaar.

Krodhit jab ho jaaye yah
ulta kare vyavahaar.
Usako rakhati door maa,
peeda detee apaar.

Surya chandra ki raushani
yah jag mein phailaaye.
Sharanaagatee main aaya
too hee raah dikhaaye.

Navaraatro ki maa
kripa karado maa.
Navaraatron ki maa
kripa karado maa.

Jai maa kushmaanda maiya.
Jai maa kushmaanda maiya.

Navdurga - Maa Kushmanda
Navdurga – Maa Kushmanda

Chautha jab navaraatra ho,
kushmaanda ko dhyaate.
Jisane racha brahmaand yah,
poojan hai karavaate.

Durga Bhajans

Sweekar Karo Jagadambe Maa Meri Aarti – Lyrics in Hindi


स्वीकार करो जगदम्बे माँ, मेरी आरती

स्वीकार करो जगदम्बे माँ, मेरी आरती।
स्वीकार करो जगदम्बे माँ, मेरी आरती॥

भक्ति ना जानू, पल पल तुमको पुकारती,
स्वीकार करो जगदम्बे माँ, मेरी आरती।


सांसो का धागा आशा की माला,
नैनो के दीपक में प्यार मैने डाला।
पाने को ममता, पाने को ममता,
तेरी ओर नज़रें निहारती॥

स्वीकार करो जगदम्बे माँ, मेरी आरती।


हीरे ना लाए, मोती ना लाए,
खाली हाथों ही द्वार तेरे आए।
ज्योति अखंड तेरी, ज्योति अखंड तेरी,
सबके ही जीवन संवारती ॥

स्वीकार करो जगदम्बे माँ, मेरी आरती।


झोली भर भर जाते हैं बादल,
कम नहीं होता है सागर का जल।
सबकी भरे झोली, सबकी भरे झोली,
पार सभी को उतारती॥

स्वीकार करो जगदम्बे माँ, मेरी आरती।


भक्ति ना जानू, पल पल तुमको पुकारती।
स्वीकार करो जगदम्बे माँ, मेरी आरती॥

स्वीकार करो जगदम्बे माँ, मेरी आरती।


Sweekar Karo Jagadambe Maa Meri Aarti

Alka Yagnik | Kumar Sanu


Durga Bhajan



Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye – Lyrics in Hindi


शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

सोये हुए भाग्य जगा जा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये, माँ ज्योता वालिये
शेरावालिये, माँ ज्योता वालिये


ज्योत माँ जगा के तेरी आस ये लगाई है
ज्योति माँ जगा के तेरी आस ये लगाई है

जिन का ना कोई उनकी, तुही माँ सहाई है

रौशनी अंधेरो में दिखा जा शेरावालिये
रौशनी अंधेरो में दिखा जा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये, माँ ज्योता वालिये
शेरावालिये, माँ ज्योता वालिये


रखियो माँ लाज इन अखियो के तारों की
रखियो माँ लाज इन अखियो के तारों की

डूबने ना पाए नैया हम बेसहारो की

नैया को किनारे पे लगा जा शेरावालिये
नैया को किनारे पे लगा जा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये, माँ ज्योता वालिये
शेरावालिये, माँ ज्योता वालिये


सच्चे दिल से ध्यानु जी ने जब था बुलाया माँ
सच्चे दिल से ध्यानु जी ने जब था बुलाया माँ

कटा हुआ शीश तूने घोड़े का लगाया माँ

भगतों की आन को बचा जा शेरावालिये
भक्तो की आन को बचा जा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये, माँ ज्योता वालिये
शेरावालिये, माँ ज्योता वालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये


Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye


Durga Bhajan



Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara – Lyrics in Hindi


आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा, तू है मेरा सहारा माँ
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

ओ… शेरावालीये, ओ…. मेहरावालीये
शेरावाली, मेहरावाली, जोतावाली माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी

मिल के बोलो, जय माता दी
फिर से बोलो, जय माता दी

जय माता दी, जय माता दी


मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे
मुझ को दर्शन दे के मैया,
भाग जगा दे मेरे

मैया मैया बोले मेरा मन एकतारा माँ

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
जोर से बोलो, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी


तूने ही पाला है मुझको,
तू ही मुझे संभाले
तूने ही मेरे जीवन मे,
पल पल किये उजाले

चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
फिर से बोलो, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी


मान ले मेरी विनती मैया,
एक झलक दिखला दे
रूप की शीतल किरणों से,
नयनो के द्वार सजा दे

नैनो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

दिल ने पुकारा, तू है मेरा सहारा माँ
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी


कष्ट निवारे, शेरावाली
पार लगादे, शेरावाली
है दुःख हरनी, शेरावाली
बिगड़ी बना दे, शेरावाली

प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी

मिल के बोलो, जय माता दी
जोर से बोलो, जय माता दी

आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा

दिल ने पुकारा, तू है मेरा सहारा माँ
आ माँ आ, तुझे दिल ने पुकारा


Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara

Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara

Durga Bhajan



He Naam Re, Sabse Bada Tera Naam- Lyrics in Hindi


हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम

काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी

काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी, माँ
जय माँ अष्ट भवानी


हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
शेरोंवाली, ऊँचे डेरोवाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरोवाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे


ऐसा कठिन पल, ऐसे घडी है
विपदा आन पड़ी है

तू ही दिखा अब रस्ता
ये दुनिया रस्ता रोके खड़ी है

मेरा जीवन बना इक संग्राम
शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे


भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए
बुझती ज्योत जगाये

जिसका नहीं है कोई जगत में
तू उसकी बन जाए

तीनो लोक करे तोहे प्रणाम
शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे

हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे


He Naam Re, Sabse Bada Tera Naam

Asha Bhosle and Mohd Rafi


Durga Bhajan