बजरंगबली मेरी नाव चली


बजरंगबली मेरी नाव चली

बजरंगबली मेरी नाव चली,
बजरंगबली मेरी नाव चली,
मेरी नाव को पार लगा देना

मुझे माया मोह ने घेर लिया,
मुझे माया मोह ने घेर लिया
संताप ह्रदय का मिटा देना,

बजरंगबली मेरी नाव चली


मैं दास तो आपका जन्म से हूँ,
मैं दास तो आपका जन्म से हूँ
बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ,
बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ

निर्लज विमुख निज कर्म से हूँ,
निर्लज विमुख निज कर्म से हूँ
चित में मेरा दोष भुला देना,
बजरंगबली मेरी नाव चली
मेरी नाव को पार लगा देना


दुर्बल गरीब और दीन भी हूँ,
दुर्बल गरीब और दीन भी हूँ
निज कर्म क्रिया गत क्षिद् भी हूँ
निज कर्म क्रिया गत क्षिद् भी हूँ

बलवीर तेरे आधीन हूँ मैं
बलवीर तेरे आधीन हूँ मैं
मेरी बिगड़ी बात बना देना
बजरंगबली मेरी नाव चली
मेरी नाव को पार लगा देना


बल मुझको दे निर्भय कर दो,
बल मुझको दे निर्भय कर दो
यश शक्ति मेरी अक्षय कर दो,
यश शक्ति मेरी अक्षय कर दो

मेरा जीवन अमृतमय कर दो,
मेरा जीवन अमृतमय कर दो
संजीवनी मुझे पिला देना,
बजरंगबली मेरी नाव चली
मेरी नाव को पार लगा देना


करूणानिधि नाम तो आपका है,
करूणानिधि नाम तो आपका है
तुम रामदूत अभिराम प्रभु,
छोटा सा है एक काम मेरा
श्री राम से मोहे मिला देना,

बजरंगबली मेरी नाव चली
मुझे माया मोह ने घेर लिया,
मुझे माया मोह ने घेर लिया
मेरी नाव को पार लगा देना


बजरंगबली मेरी नाव चली,
बजरंगबली मेरी नाव चली,
मेरी नाव को पार लगा देना
मुझे माया मोह ने घेर लिया,
मुझे माया मोह ने घेर लिया
संताप ह्रदय का मिटा देना


बजरंगबली मेरी नाव चली
बजरंगबली मेरी नाव चली


Bajrangbali Meri Naav Chali


Hanuman Bhajan